आजादी की सिल्वर जुबली अमृत गाथा में बाल दिवस पर बच्चों के निर्माण में ग्रैंडपेरेंट्स की भूमिका पर आरजेएस वेबीनार. जवाहरलाल नेहरू सहित राष्ट्र के 11 महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों को आरजेएस फैमिली देगी श्रद्धांजलि. इंसुलिन के आविष्कारक फ्रेडरिक बैंटिंग की जयंती विश्व मधुमेह दिवस 14 नवंबर और वैश्विक बाल अधिकार दिवस 20 नवंबर पर भी आरजेएस वेबिनार में चर्चा.
आजादी की सिल्वर जुबली अमृत गाथा में बाल दिवस पर बच्चों के निर्माण में ग्रैंडपेरेंट्स की भूमिका पर आरजेएस वेबीनार.
जवाहरलाल नेहरू सहित राष्ट्र के 11 महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों को आरजेएस फैमिली देगी श्रद्धांजलि.
इंसुलिन के आविष्कारक फ्रेडरिक बैंटिंग की जयंती विश्व मधुमेह दिवस 14 नवंबर और वैश्विक बाल अधिकार दिवस 20 नवंबर पर भी आरजेएस वेबिनार में चर्चा.
नई दिल्ली/ बच्चों को सही शिक्षा पोषण व संस्कार मिले यह देश हित में बेहद अहम है ,क्योंकि आज के बच्चे देश के भविष्य- निर्माता हैं। इसी के मद्देनजर 14 नवंबर 2021को प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर "बच्चों के निर्माण में ग्रैंडपेरेंट्स की भूमिका" पर श्रृंखलाबद्ध 75 कार्यक्रमों के अंतर्गत आजादी की सिल्वर जुबली अमृत गाथा का आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया जाएगा।
राम जानकी संस्थान(आरजेएस) के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्पा केंद्र गुंटेगिरी, हुगली, पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने कहा की वेबिनार में मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) योगेश कुमार सरीन अध्यक्ष, इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक सर्जन, निदेशक व विभागाध्यक्ष पेडियाट्रिक सर्जरी, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली,अध्यक्षीय संबोधन डॉ. जी. एस. ग्रेवाल ,संस्थापक अध्यक्ष एज फ्रेंडली इंडिया , सीनियर कंसल्टेंट एल्डर केयर-फोर्टिस, दिल्ली और अतिथि वक्ता डॉ जीपी भगत, संस्थापक श्योज और गुरु विश्राम वृद्ध आश्रम तथा एडवोकेट कृष्ण परमार, निदेशक वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट काउंसिल आगरा को आमंत्रित किया गया है। आजादी की अमृत गाथा के पच्चीसवें अंक के सह-आयोजक हैं डॉ. पुष्कर बाला ,उप प्राचार्या बीडीएसएल महिला कॉलेज और प्रभारी आरजेएस सूचना केंद्र जमशेदपुर (झारखंड)।
आरजेएस फैमिली की ओर से पाॅजिटिव स्पीकर्स भारत के महापुरुषों बिरसा मुंडा,
जवाहरलाल नेहरू,करतार सिंह सराभा, विनोबा भावे, मदनमोहन मालवीय, श्रीमद् राजचंद्र ,अबुल कलाम आजाद,कनाईलाल दत्त,सुरेन्द्र नाथ बनर्जी, दत्तोपंत ठेंगड़ी और सलिम अली आदि को कोटि-कोटि नमन् कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। इसके लिए ओमप्रकाश झुनझुनवाला,प्रेमप्रभा झा,
निशा झा,शैलकुमारी दास,दीपा भूषण, अक्षिता शर्मा,रेणु श्रीवास्तव और संजीव जग्गी आदि का चयन किया गया है।
इंसुलिन के आविष्कारक फ्रेडरिक बैंटिंग की जयंती 14 नवंबर विश्व मधुमेह दिवस की थीम “डायबिटीज केयर तक पहुंच: यदि अभी नहीं, तो कब?” पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा
आगामी 20 नवंबर वैश्विक बाल अधिकार दिवस के मद्देनजर भारत में बच्चों के अधिकार के विषय पर माता-पिता को जागरूक किया जाएगा। बाल अधिकार के अंतर्गत स्वास्थ्य, जीवन, शिक्षा, भोजन, मनोरंजन, विकास और सुरक्षित वातावरण का अधिकार आदि सभी को सम्मिलित किया गया है।आज के समय में बच्चों के जीवन में उपेक्षा,यौन शोषण व दुर्व्यवहार की घटनाएं काफी बढ़ गयी है। लोग अपने स्वार्थ के कारण बाल मजदूरी, बाल तस्करी जैसे अपराधों को करने में भी संकोच नही कर रहे हैं।श्री मन्ना ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर के उपलक्ष्य में रविवार 21 नवंबर को आजादी की अमृत गाथा का 28 वां आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन होगा।
उदय मन्ना,
राष्ट्रीय संयोजक-RJS,
9811705015
rjspositivemovement@gmail.com
Comments
Post a Comment