आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके राष्ट्रीय वेबीनार:आजादी की अमृत गाथा 33 संपन्न.मधुमेह रोगियों को सर्दियों में हृदय और पैरों को लेकर सावधानी जरूरी डॉ एके जिंगन. नए वायरस से डरे नहीं एहतियात बरतें व प्रदूषण से बचें और वाॅकिंग जरूर करें- डॉ नरेश चावला.सर्दियों में शरीर में असामान्य बदलाव हो तो चिकित्सक की सलाह जरूरी डॉ. मेजर प्राची गर्ग .
आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके राष्ट्रीय वेबीनार:आजादी की अमृत गाथा 33 संपन्न.
मधुमेह रोगियों को सर्दियों में हृदय और पैरों को लेकर सावधानी जरूरी डॉ एके जिंगन.
नए वायरस से डरे नहीं एहतियात बरतें व प्रदूषण से बचें और वाॅकिंग जरूर करें- डॉ नरेश चावला.
सर्दियों में शरीर में असामान्य बदलाव हो तो चिकित्सक की सलाह जरूरी डॉ. मेजर प्राची गर्ग .
नई दिल्ली। आरजेएस, नई दिल्ली-टीजेएपीएस केबीएसके प.बंगाल द्वारा
गीता जयंती के उपलक्ष्य में सर्दियों और कोरोना काल में स्वस्थ जीवन शैली पर आजादी की अमृत गाथा के तैंतीसवें अंक में
रविवार को महापुरुषों/स्वतंत्रता सेनानियों
शाहनवाज खान,
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी,
मौलाना मोहम्मद अली जौहर,
सुब्रमण्यम भारती, गायक प्रदीप, मैथिली शरण गुप्त,
एमएस सुब्बुलक्ष्मी, गीतकार शैलेंद्र,रामानंद सागर, बी के एस अयंगर , शहीद वीर नारायण सिंह और सीडीएस जनरल विपिन रावत और अन्य शहीद सैन्यकर्मियों आदि को आरजेएस फैमिली की ओर से श्रद्धांजलि दी गई और 10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस पर संदेश हुआ।
गीता जयंती 14 दिसंबर के उपलक्ष्य में डा.पुष्कर बाला प्रभारी आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र जमशेदपुर जो बीडीएसएल महिला कॉलेज में उप प्राचार्या हैं, के सहयोग से राम जानकी संस्थान(आरजेएस) और टीजेएपीएस केबीएसके, पश्चिम बंगाल द्वारा आजादी की अमृत गाथा का 33 वां राष्ट्रीय आरजेएस वेबीनार रविवार 12 दिसंबर को आयोजित हुआ।
डा पुष्कर बाला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि गीता के श्लोक कर्मण्येवाधिकारस्ते के मंत्र को आरजेएस ने धारण करते हुए आज़ादी की अमृत गाथा का 33 वां सोपान पार किया है।हर रविवार आरजेएस वेबिनार में विभिन्न विषयों पर जाने-माने विशेषज्ञों के व्याख्यान और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम से
जागरुकता बढ़ी रही है।
धन्यवाद ज्ञापन आरजेएस ऑब्जर्वर दीप माथुर ने किया।
आरजेएस नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक और टीजेएपीएस केबीएसके के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि सर्दियों और करोना काल में स्वस्थ जीवन शैली पर दिल्ली के वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञों डा ए के झिंगन,डा नरेश चावला और डा मेजर प्राची गर्ग
का व्याख्यान और प्रतिभागियों के साथ प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। वेबीनार के मुख्य अतिथि डा झिंगन ने मधुमेह रोगियों को सर्दियों में हृदय और पैरों को लेकर अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा।
वहीं अध्यक्षता कल रहे डा नरेश चावला ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन ही बचाव है।
उन्होंने इम्यूनिटी बेहतर करने और प्रदूषण से बचाव कर वाॅकिंग को जीवनरक्षक माना। वेबीनार का संचालन कर रही डा मेजर डा प्राची गर्ग ने कहा कि सर्दियों में डिसऑर्डर से बचें और शरीर में कोई भी असमान्य बदलाव होने पर चिकित्सक से सलाह लें।
वेबीनार में आरजेएस पॉजिटिव स्पीकर्स सुरजीत सिंह कोहली ,ओम प्रकाश झुनझुनवाला,सविता सहाय, रेनू श्रीवास्तव ,इशहाक खान और ममता रानी आरजेएस फैमिली की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों को श्रद्धांजलि दिए तथा विश्व मानव अधिकार दिवस पर विचार प्रस्तुत किए।
वेबीनार में संजय वर्मा, संतोष झा ,डा नरेंद्र टटेसर ,नसीम बानू और रेणु श्रीवास्तव के स्वास्थ्य संबंधी
सवालों का विशेषज्ञों ने समुचित जवाब दिया।
अगला आजादी की अमृत गाथा का 34 वां अंक देशभर से आई स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषो पर विडियो से बनेगी और 35 वां अंक अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय वेबिनार आरजेएस की थीम राष्ट्र प्रथम भारत एक परिवार विश्व एक और सकारात्मक भारत-उदय भवन पर होगी।
उदय मन्ना
संयोजक,आरजेएस
9811705015
Comments
Post a Comment