"उपभोक्ता- अपने अधिकारों को जानें"- उपभोक्ता दिवस पर कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के सहयोग से आरजेएस वेबीनार.आजादी की अमृत गाथा-37 में सेनानियों और महापुरुषों को आरजेएस फैमिली देगी श्रद्धांजलि. उपभोक्ताओं के मुख्य आवाज डा. बिजाॅन मिश्रा,अश्विनी राणा,डा. ए के मर्चेंट और नवीन प्रकाश शर्मा को आमंत्रित किया गया है- संयोजक, आरजेएस
"उपभोक्ता- अपने अधिकारों को जानें"- उपभोक्ता दिवस पर कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के सहयोग से आरजेएस वेबीनार.
आजादी की अमृत गाथा-37 में सेनानियों और महापुरुषों को आरजेएस फैमिली देगी श्रद्धांजलि.
नई दिल्ली। 24 दिसंबर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के सहयोग से रविवार 26 दिसंबर 2021 को आरजेएस- टीजेपीएस केबीएसके का आजादी की अमृत गाथा का 37वां और साल का अंतिम राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित किया जाएगा। कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के संस्थापक-निदेशक प्रो. बिजाॅन मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की थीम "उपभोक्ता-अपने अधिकारों को जानें" पर आधारित यह वेबीनार उपभोक्ताओं के बुनियादी अधिकारों और जिम्मेदारियों को बढ़ावा देने और इनकी रक्षा करने का एक अवसर होगा।
राम जानकी संस्थान(आरजेएस) नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और टीजेएपीएस केबीएसके के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि इसमें उपभोक्ता अधिकारों के लिए मुखर आवाज डॉ अश्विनी राणा,डॉ ए के मर्चेंट, और नवीन प्रकाश शर्मा को आमंत्रित किया गया है।
आजादी की अमृत गाथा के वेबीनार में आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र जमशेदपुर और पटना के प्रभारी क्रमश: डा पुष्कर बाला व ओमप्रकाश झुनझुनवाला और सेंटर के सदस्यगण सहित देशभर से चुने गए पोजिटिव स्पीकर्स भी भाग लेंगे और आरजेएस फैमिली की ओर से निम्नलिखित सेनानियों और महापुरूषों को श्रद्धांजलि देंगे -शहीद ऊधमसिंह, मदनमोहन मालवीय,अटल बिहारी वाजपेयी,
सत्येंद्र चंद्र मित्रा,मिर्जा गालिब,
हकीम अजमल खान,स्वामी श्रद्धानंद ,बाबा आमटे ,
मोहम्मद रफी,अर्जुन लाल सेठी.
बीना दास और हाल ही में दिवंगत रवि कालरा।
श्री मन्ना ने बताया कि भारत सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव में जनभागीदारी के अंतर्गत श्रंखलाबद्ध 75 कार्यक्रमों के लिए सकारात्मक भारत आंदोलन की सूत्रधार टीम हर रविवार आरजेएस वेबिनार आयोजित कर रही है।
उदय मन्ना
राष्ट्रीय संयोजक RJS
9811705015
Comments
Post a Comment