इम्वा एकादश ने दानिक्स एकादश को 108 रनो से हराया।शिवम त्रिपाठी बने "मैन आफ दा मैच"।
इम्वा एकादश ने दानिक्स एकादश को 108 रनो से हराया।शिवम त्रिपाठी बने "मैन आफ दा मैच"।
नई दिल्ली।सातवी यमुना ट्राफी के दूसरे लीग मैच में इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन ने सीडब्ल्यूजी ग्राउंड, अक्षरधाम मे खेले गए मैच में दानिक्स एकादश को 108 रनो से हरा दिया।
इम्वा एकादश के कप्तान विजय शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।शिवम त्रिपाठी 97,शौर्य यादव 43,वृतिक ने 19 के बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते इम्वा ने 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए।
दानिक्स एकादश की ओर से योगेश ने 3 और मनोज कुमार द्विवेदी ने 1 विकेट लिया।जवाब में दानिक्स एकादश की पूरी 11.4 ओवर में मात्र 69 रन बनाकर आउट हो गई।
दानिक्स एकादश की ओर से राजेश चौधरी 26 ,बलराम मीणा 15,और विनोद ने 9 रन बनाए।इम्वा कीओर से शिवम त्रिपाठी ने 5 विकेट,वृतिक ने 3 और शौर्य यादव ने 2 विकेट लिए।मैन आफ दा मैच का पुरस्कार यमुना ट्राफी चेयरमैन राजीव निशाना ने शिवम त्रिपाठी को दिया।
Comments
Post a Comment