धन्य नाकरा मैन आफ दा टूर्नामेंट बने. मिल रही ढेरों बधाइयां
धन्य नाकरा मैन आफ द टूर्नामेंट बने
# rjspositivemedia
नई दिल्ली।धन्य नाकरा के तेज 94 रन की मदद से सेठी स्पोर्ट्स ने हरकौर देवी मेमोरियल टूर्नामेंट जीत लिया। अंडर-14 टूर्नामेंट में नाकरा ने सर्वाधिक 352 रन बनाए और मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। नांगलोई के निकट रणहौला मैदान पर फाइनल मैच स्टार बोर्न क्रिकेट अकादमी और सेठी स्पोर्ट्स के बीच खेला गया।
स्टार अकादमी की टीम ने 50 ओवर में 125 रन बनाए। जवाब में सेठी स्पोर्ट्स की टीम ने 20वें ओवर में 2 विकेट 129 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। नाकरा ने 13 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया।
RJS POSITIVE MEDIA
9811705015.
Comments
Post a Comment