विश्व रेडियो दिवस पर प्रभावी शासन का विकल्प: प्रतिबंध ? पर "द अवेयर कंज्यूमर" के सहयोग से आरजेएस वेबीनार .आजादी की सिल्वर जुबली अमृत गाथा में दो दर्जन महापुरुषों को आरजेएस फैमिली देगी श्रद्धांजलि.
विश्व रेडियो दिवस पर प्रभावी शासन का विकल्प: प्रतिबंध ? पर "द अवेयर कंज्यूमर" के सहयोग से आरजेएस वेबीनार .
आजादी की सिल्वर जुबली अमृत गाथा में दो दर्जन महापुरुषों को आरजेएस फैमिली देगी श्रद्धांजलि.
नई दिल्ली। आजकल जनता पर प्रभावी शासन के नाम लगने वाले प्रतिबंधों की संख्या और विवाद भी बढ़ते जा रहे हैं । कैसे तय होता है विभिन्न परंपराओं, उत्पादों और सेवाओं पर प्रतिबंध ? प्रतिबंध से कहीं अशांति या कालाबाजारी का रास्ता तो नहीं खुल जाता ? प्रतिबंध का सुशासन में क्या सहयोग है ?
इसकी समीक्षा के लिए राम जानकी संस्थान(आरजेएस) नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और तपसिल जाति आदिबासी प्रक्कटन्न सैनिक कृषि बिकाश शिल्पा केंद्र(टीजेएपीएस केबीएसके) पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले की अगुवाई में अगले रविवार विश्व रेडियो दिवस 13 फरवरी को आरजेएस राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन होगा।
11 वां विश्व रेडियो दिवस 2022 की थीम "रेडियो और विश्वास" है।"द अवेयर कंजूमर" पत्रिका के सहयोग से आयोजित वेबीनार में अध्यक्षीय संबोधन पूर्व सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला ,मुख्य अतिथि जामनगर , गुजरात के विभागाध्यक्ष द्रव्यगुण विभाग और डीन आइटीआर प्रो. वैद्य रवि नारायण आचार्य , कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक प्रो. बिजाॅन कुमार मिश्रा और अतिथि वक्ता पूर्व जी सी सदस्य(सीसीसी) प्रकाशभाई बोसामिया होंगे ।
फार्मासिस्ट प्रफुल्ल डी सेठ वेबीनार में अतिथियों का स्वागत और विशेष स्कूल अभीप्सा की सचिव सुमन कुमारी धन्यवाद ज्ञापन करेंगी ।
आजादी की स्वर्ण जयंती अमृत गाथा में दो दर्जन महापुरुषों को आरजेएस फैमिली श्रद्धांजलि देगी। इनमें शामिल हैं- चैतन्य महाप्रभु ,रामकृष्ण परमहंस, सरोजिनी नायडू ,दयानंद सरस्वती, सुभद्रा कुमारी चौहान, तिलका मांझी ,दीनदयाल उपाध्याय, रफी अहमद किदवई, कर्पूरी ठाकुर ,लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा, मिर्जा गालिब, फखरुद्दीन अली अहमद, नाना फडणवीस, मदन लाल धींगड़ा, दामोदर स्वरूप सेठ, संत गुरु रविदास, दादा साहब फाल्के, काली पद मुखर्जी, बाला मापारी, वासुदेव बलवंत फड़के, मन्मथ नाथ गुप्त और लता मंगेशकर आदि।
इनकी वीडियो आरजेएस पॉजिटिव मीडिया और आरजेएस वाणी के यूट्यूब चैनल पर पूरे हफ्ते अपलोड की जा रही हैं।
इस हफ्ते के आरजेएस पाॅजिटिव स्पीकर्स हैं- डा. ओमप्रकाश झुनझुनवाला, डा नरेंद्र टटेसर,प्रेम प्रभा झा,डा.मुन्नी कुमारी, रेनू श्रीवास्तव, इशहाक खान, ममता रानी, कामिनी कुमुद और प्रियंका सिन्हा आदि।
हर रविवार आरजेएस वेबिनार के अंतर्गत आजादी की अमृत गाथा का बावनवां अंक रविवार 20 फरवरी को आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र जमशेदपुर झारखंड की प्रभारी डा पुष्कर बाला के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
उदय मन्ना
आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक
9811705015.
Comments
Post a Comment