कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के सहयोग से उपभोक्ताओं को साइबर और ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके वेबीनार का आयोजन. .विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस की थीम "फेयर डिजिटल फाइनेंस" पर आरजेएस वेबीनार. आजादी की अमृत गाथा के 58वें वेबिनार में फेयर डिजिटल फाइनेंस पर चर्चा और महापुरुषों को श्रद्धांजलि.
उपभोक्ताओं को साइबर और ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके वेबीनार का आयोजन.
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस की थीम "फेयर डिजिटल फाइनेंस" पर आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएसके वेबीनार.
आजादी की अमृत गाथा के 58वें वेबिनार में फेयर डिजिटल फाइनेंस पर चर्चा और महापुरुषों को श्रद्धांजलि.
नई दिल्ली । डिजिटल प्रौद्योगिकियां वित्तीय सेवाओं के उपभोक्ताओं के लिए हर जगह भुगतान, उधार, बीमा और धन प्रबंधन को नया आकार दे रही हैं।विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च के उपलक्ष्य में अगले रविवार 13 मार्च को कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के सहयोग से "फेयर डिजिटल फाइनेंस" विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन होगा ।
रामजानकी संस्थान(आरजेएस) के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया की डिजिटल युग में साइबर क्राइम तेजी से बढ़े हैं।
ये वेबिनार डिजिटल वित्त के लिए नई उपभोक्ता-केंद्रित अंतर्दृष्टि उत्पन्न करेगा जो समावेशी, सुरक्षित, डेटा संरक्षित और गोपनीय तथा टिकाऊ है।
साइबर या ऑनलाइन फ्रॉड से बचने और डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन के सदुपयोग पर जागरूकता के लिए आरजेएस,नई दिल्ली- टीजेएपीएस-केबीएसके,गुंटेगेरी, हुगली पश्चिम बंगाल का आजादी की अमृत गाथा के 58वें वेबिनार में मुख्य अतिथि साईबरनेटलाॅ.काॅम के अध्यक्ष एवं साइबर और ई-कॉमर्स लाॅ के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ एडवोकेट डॉ. पवन दुग्गल को आमंत्रित किया गया है। वेबीनार के सह-आयोजक कंजूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक जानेमाने कंज्यूमर ऐक्टिविस्ट प्रोफेसर बिजॉन कुमार मिश्रा मुख्य वक्ता रहेंगे।अध्यक्षीय संबोधन के लिए एम वी मैथ्यू चेयरमैन एन ओ सी इ आर इंडिया को आमंत्रित किया गया है वहीं वेबिनार का संचालन रेडियो एंकर एडवोकेट डा.जयति ओझा करेंगी। इस अवसर पर रविवार 20 मार्च संयुक्त राष्ट्र विश्व खुशी दिवस पर अभीप्सा विशेष विद्यालय सह पुनर्वास केंद्र, पटना बिहार के सहयोग से आयोजित आजादी की अमृत गाथा का साठवां आरजेएस वेबिनार का बैनर लांच होगा ।
उदय मन्ना
राष्ट्रीय संयोजक RJS
8368626368.
rjspositivemovement@gmail.com
Positive Media Positive India
ReplyDelete