सोच में संघर्ष और दिशा सही हो तो महिलाओं की दशा भी अच्छी होगी‌-। डा. रश्मि सिंह, आईएएस. . रविवार 13 मार्च के विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के वेबिनार का बैनर लांच ...महिलाओं का महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आरजेएस वेबिनार आयोजित.



महिलाओं का महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आरजेएस वेबिनार आयोजित.
सोच में संघर्ष और दिशा सही हो तो महिलाओं की दशा भी अच्छी होगी‌- डा. रश्मि सिंह,आईएएस
वेबिनार में अपने संबोधन के बाद मुख्य अतिथि डा रश्मि सिंह,आईएएस ने  रविवार 13 मार्च के विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2022 की थीम‌ "फेयर डिजिटल फाइनेंस" ‌का डिजिटल बैनर लांच किया।

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व
आजादी की‌ अमृत गाथा का छप्पनवां अंक महिलाओं का महिलाओं के लिए और महिलाओं के द्वारा सफल प्रस्तुत किया गया।
आरजेएस भारत-उदय सूचना केंद्र, जमशेदपुर, झारखंड की प्रभारी और वेबिनार की माॅडरेटर डा.पुष्कर बाला के सहयोग से राम जानकी संस्थान (आरजेएस)नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना और धर्मपत्नी श्रीमती बिन्दा मन्ना,  तथा तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि बिकाश शिल्पा केंद्र (टीजेएपीएस केबीएसके ), हुगली, पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले और धर्मपत्नी श्रीमती आतोशी कोले के नेतृत्व में  महिलाओं को समर्पित वेबिनार 6 मार्च 2022 को आयोजित किया गया। 
 "लैंगिक समानता : पूर्वाग्रह को तोड़ें" थीम पर आधारित वेबिनार में  महिला शख्सियतों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई ।जिनकी जीवनियों को आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया के यूट्यूब चैनल अपलोड किया गया है , इनपर उपस्थित आरजेएस पाॅजिटिव स्पीकर्स ने प्रकाश डाला।
रविवार 6 मार्च के महिला दिवस आरजेएस वेबिनार में मुख्य अतिथि डॉ रश्मि सिंह(आईएएस) विशेष सचिव सह निदेशक महिला एवं बाल तथा समाज कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार,
अतिथि वक्ता बीना जैन-ऑल इंडिया वूमेन्स कांफ्रेंस की संरक्षक, अध्यक्षीय संबोधन मधु पंत पूर्व निदेशक राष्ट्रीय बाल भवन, दिल्ली, अतिथि वक्ता डा.नम्रता श्रीवास्तव मेडिकल मेडिकल ऑफिसर - सरकारी होम्योपैथिक जिला अस्पताल ,मऊ उत्तर प्रदेश ने लैंगिक समानता पर  
बल दिया और भ्रांतियों को दूर किया।
मुख्य अतिथि डॉ रश्मि सिंह ने कहा कि अगर हमारी सोच में संघर्ष है और दिशा सही होगी तो लैंगिक समानता की दशा भी बेहतर होगी। महिलाओं का अभी तक सही मूल्यांकन नहीं हुआ। घरेलू महिलाओं के कार्य को भी महत्व देने की जरूरत है। इसे  जब हम सकारात्मक भाषा और दृष्टिकोण रखकर महिलाओं के कार्यों का आकलन करेंगे तो इस दिशा में लैंगिक समानता को बल मिलेगा।
अतिथि वक्ता जिला अस्पताल मऊ , उत्तर प्रदेश की होम्योपैथिक डॉक्टर नम्रता श्रीवास्तव ने कहा की पूरी शिक्षा दिलाने से लैंगिक समानता में इजाफा हो सकता है। महिलाओं का कौशल विकास और  रोजगार के अवसर देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने से इस दिशा में अभूतपूर्व सफलता मिल सकती है । ऑल इंडिया विमेन्स कॉन्फ्रेंस की संरक्षक बीना जैन ने कहा कि युवा वर्ग को जागरूक करने की जरूरत है ताकि वह लैंगिक समानता को समझें । उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के मंच पर हमारी नई पीढ़ी लैंगिक समानता की बहुत बढ़िया एडवोकेसी कर रही है और इसे प्रोत्साहित कर रही है। यह एक अच्छा संकेत है ।
वेबिनार में अध्यक्षीय संबोधन करते हुए राष्ट्रीय बाल भवन की पूर्व निदेशक और लेखिका डॉ मधु पंत ने  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की स्थिति का चित्रण कविता के माध्यम से महिला संघर्ष को रेखांकित किया " मैं बच्ची ही कहां ?"
 "मैं भी एक खिलने वाली  कली थी ,आने वाली सुबह सी सुनहरी भली थी, मां की ममता को तरसती, हर करवट के साथ लरजती, आधे अधूरे सहारों को सरसती, ममता के आंसूओं को तरसती.........।"
वेबिनार में अतिथियों का स्वागत शिक्षिका डा मुन्नी कुमारी ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन रिटायर्ड शिक्षिका प्रेम प्रभा झा ने किया।
अलग अलग राज्यों से आरजेएस सूचना केंद्र के सभी प्रभारी जुड़े वहीं काफी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही।
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस वेबिनार‌
रविवार 13 मार्च 2022, सुबह 11 बजे ।

RJS वेबिनार में अपने संबोधन के बाद मुख्य अतिथि डा रश्मि सिंह,आईएएस ने  रविवार 13 मार्च के विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2022 की थीम‌ "फेयर डिजिटल फाइनेंस" ‌का डिजिटल बैनर लांच किया। आजादी की‌ अमृत गाथा -अठ्ठानबेवां वां वेबिनार कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है। वेबिनार में मुख्य अतिथि  साईबर-लाॅ और ई -काॅमर्स लाॅ के प्रख्यात विशेषज्ञ डा. पवन दुग्गल और मुख्य वक्ता ख्यातिप्राप्त उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ प्रो. बिजाॅन मिश्रा और अध्यक्षीय संबोधन के लिए श्री एम वी मैथ्यू ( अशोका फेलो) चेयरमैन एनओसीईआर-इंडिया को आमंत्रित किया गया है।

उदय मन्ना
राष्ट्रीय संयोजक, आरजेएस
9811705015,
rjspositivemovement@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.