ईद के उपलक्ष्य में आरजेएस का राष्ट्रीय सम्मान2022 बिहार के पूर्व DM स्व० गुरु सहाय प्रसाद की स्मृति में पूर्व राष्ट्रपति डा.ए पी जे अब्दुल कलाम के नाम घोषित.1 मई 2022की आजादी की अमृत गाथा 66वां वेबिनार और 31 मई की पटना बैठक में दी जाएगी श्रद्धांजलि। #rjspositivemedia

ईद के उपलक्ष्य में आरजेएस का राष्ट्रीय सम्मान स्व० गुरु सहाय प्रसाद की स्मृति में डा.कलाम के नाम घोषित. नई दिल्ली। अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम यानी ए पी जे अब्दुल कलाम एक वैज्ञानिक जो भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति थे और मिसाइल मैन के रूप में जाने जाते हैं। पद्मभूषण और पद्मविभूषण फिर भारत रत्न से सम्मानित डा कलाम के नाम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान2022 ईद -उल-फितर के उपलक्ष्य में घोषित किया जा रहा है।इसकी जानकारी देते हुए आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मान के प्रदाता बने रत्नाभ प्रसाद जो पटना बिहार में एक शिक्षक हैं। उन्होंने अपने पिताजी अशोक पुरी कालोनी पटना के निवासी और पूर्व जिलाधिकारी बिहार स्व० श्री गुरूसहाय प्रसाद की स्मृति में घोषित किया है। रविवार एक मई को ईद के उपलक्ष्य में आयोजित आजादी की अमृत गाथा के 66वें वेबिनार में पूर्व राष्ट्रपति डा.कलाम और बिहार के पूर्व जिलाधिकारी स्व० गुरु सहाय प्रसाद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सुपुत्र श्री रत्नाभ ने आरजेएस फैमिली का आभार...