15 मई को एमएसएमई से रोजगार पर चर्चा और बुद्ध,नारद, सुखदेव और डा अग्रवाल को आरजेएस -टीजेएपीएस देगी श्रद्धांजलि.#rjspositivemedia
15 मई को एमएसएमई से रोजगार पर चर्चा और बुद्ध,नारद, सुखदेव और डा अग्रवाल को आरजेएस -टीजेएपीएस देगी श्रद्धांजलि.#rjspositivemedia
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर 15 मई को भगवान बुद्ध, ब्रह्मर्षि नारद ,क्रांतिकारी सुखदेव और मानवता के प्रेमी डॉ के. के. अग्रवाल को श्रद्धांजलि देकर आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएस के द्वारा आजादी की अमृत गाथा का 68 वां वेबीनार पूर्ति फूड विजन, दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
इस बात की जानकारी देते हुए राम जानकी संस्थान , आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि
वेबिनार का विषय "एमएसएमई : सतत विकास का आधार" रखा गया है, जिससे युवा स्वरोजगार की ओर प्रेरित हों।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार में सहायक निदेशक डॉ हरीश यादव और
विशिष्ट अतिथि भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक(सिड्बी) में प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार और पूर्व उपाध्यक्ष एफआईपी व वाइस चेयरमैन पीएसएआईआईएफ प्रफुल्ल डी सेठ को आमंत्रित किया गया है।वेबिनार की अध्यक्षता बिभूति बिक्रमादित्य अध्यक्ष-बी.ब्रेन डेवलपमेंट सोसाइटी, निदेशक-स्मार्टवे इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, संरक्षक-बिहार विज्ञान सम्मेलन
करेंगे। अतिथियों का स्वागत वेबिनार के सह-आयोजक
डॉ नरेंद्र कुमार टटेसर ,निदेशक पूर्ति फूड विजन और प्रभारी आरजेएस केंद्रीय कार्यालय दिल्ली करेंगे। जबकि श्री रामेंद्र कुमार सिंह, प्रोपराइटर दीक्षा आर्ट एंड प्रिंट्स,हैंडलूम भवन कैंपस, राजेंद्र नगर, पटना (बिहार) धन्यवाद ज्ञापन करेंगे।
वेबिनार का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती नीरा अरोड़ा करेंगी।
आजादी की अमृत गाथा उनहतरवां वेबिनार के सहआयोजक मुनि इंटरनेशनल स्कूल,मोहन गार्डन, उत्तम नगर, दिल्ली के चेयरमैन अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि 22 मई को में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के फोकस एरिया पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी।
उदय मन्ना
संयोजक, आरजेएस
आजादी की श्रृंखलाबद्ध अमृत गाथा
8368626368.
rjspositivemovement@gmail.com
Comments
Post a Comment