अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई पर RJS ऑब्जर्वर दीपचंद्र माथुर की अध्यक्षता में आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र, पटना बिहार की वर्चुअल अमृत बैठक संपन्न*

*अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई पर RJS ऑब्जर्वर दीपचंद्र माथुर की अध्यक्षता में आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र, पटना बिहार की वर्चुअल अमृत बैठक संपन्न*
RJS ऑब्जर्वर दीपचंद्र माथुर की अध्यक्षता में रविवार 15 मई को सायं 6 बजे से 7: 15 pm तक आजादी की‌ अमृत गाथा-68
एमएसएमई वेबिनार की समीक्षा बैठक हुई और आगामी 30 मई से होने वाली आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय बिहार यात्रा और 15 अमृत बैठकों पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही ‌
आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र पटेल नगर दिल्ली के प्रभारी सुरजीत सिंह कोहली दीवार की अमेरिका यात्रा के विषय में भी चर्चा हुई। 
आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और 
आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र पटना बिहार और जमशेदपुर, झारखंड के प्रभारी क्रमशः साधक डा ओमप्रकाश झुनझुनवाला , प्राचार्या डा. पुष्कर बाला सहित आरजेएस पॉजिटिव स्पीकर्स मौजूद रहे।
हर साल 15 मई को विश्व परिवार दिवस (International day of families) मनाया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने की शुरुआत 1993 में हुई, लेकिन नियमित रूप से इसे 1996 से मनाया जा रहा है। 1996 के बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर एक विशेष आदर्श वाक्य (Theme) तय की। इसके बाद हर साल इस दिन के लिए खासतौर पर थीम बनाई जाती है।
इस वर्ष 2022 की थीम 
 परिवार और शहरीकरण’है। इसका मकसद टिकाऊ परिवार के अनुकूल शहरी नीतियों के महत्व पर जागरूकता पैदा करना है।

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.