लीथल साइको ने ब्लू थंडर को 71 रनों से हराया।
लीथल साइको ने ब्लू थंडर को 71 रनों से हराया।
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर की पहली डाक्टर्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन का दूसरा टी ट्वेंटी क्रिकेट मैच लीथल साइको व ब्लू थंडर एकादश के बीच खेला गया।ब्लूथंडर एकादश के कप्तान डा.लोकेश ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।लीथल साइको ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 219 रन बनाए।डा.जयदीप बजाड ने 24 बाल पर 57 रन व डा.शोभित ने 68 रनों का योगदान दिया।
ब्लूथंडर एकादश की ओर से डा.अनिरुद्ध ने सटीक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।जवाब में 220 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लू थंडर एकादश 20 ओवर में 8 विकेट खोकर कुल 149 रन ही बना पाई। डाक्टर सोनू मावी नाबाद 24 रन, डाक्टर दीनांजन 22 रन के चलते लीथल साइको के कप्तान डाक्टर दीपक ने 35 रन देकर 3 विकेट व डाक्टर अनुराग नरुला ने 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
इस प्रकार लीथल फियचोस ने 71 रनों से मैच जीत लिया।मैन आफ द मैच डाक्टर जयदीप बजाड़ को चुना गया।मुख्य अतिथि के रुप में डाक्टर संजीव चौधरी रिनोव्नेड कार्डियोलॉजिस्ट उपस्थित रहे।उक्त जानकारी डाक्टर राहुल लाल ने दी।
Comments
Post a Comment