एमएसएमई मंत्रालय में सहायक निदेशक डा हरीश यादव ने नैना इंटरप्राइजेज के शो रूम का किया उद्घाटन। #rjspositivemedia

एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार में सहायक निदेशक डा हरीश यादव ने नोएडा स्थित सोहरखा में "नैना इंटरप्राइजेज" के शो रूम का किया उद्घाटन। #rjspositivemedia
सोहरखा नोएडा : कोरोना से राहत मिलते ही हर क्षेत्र में लोग अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर करने में लग गए हैं ,तो कुछ जाॅब क्रिएटर बन कर पताका फहरा रहे हैं।डॉक्टर हरीश यादव सहायक निदेशक एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार ने नोएडा में सोहरखा स्थित युवा उद्यमी वीर सिंह यादव का मनोबल बढ़ाते हुए उनकी कंपनी "नैना इंटरप्राइजेज" के शोरूम का फीता काटकर शनिवार,21 भी 2022 को उद्घाटन किया। नैना इंटरप्राइजेज
इलेक्ट्रिकल एप्लायंसेज एंड बिल्डिंग मैटेरियल का शो रूम है।
 इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।
वीर सिंह यादव ग्रामीण परिवेश से निकलकर आर्थिक समस्याओं का सामना करते हुए आज एक सफल उद्यमी हैं। जिनके नोएडा में तीन शोरूम हैं और कई परिवारों की रोज़ी रोटी चल रही है।
मुख्य अतिथि डॉक्टर हरीश यादव ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को ऐसे उद्यमी से प्रेरणा लेनी चाहिए और स्वरोजगार की ओर अग्रसर होना चाहिए। इस अवसर पर अंतरिक्ष ग्रुप के अधिकारी किशन कुमार ,सुभाष यादव ,प्रियांशु अभिषेक सोनू-मोनू पहलवान आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर भंडारे की व्यवस्था भी की गई थी जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
#rjspositivemedia
Email: rjspositivemovement@gmail.com 

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.