न्याय के देवता शनिदेव महाराज की जयंती की तैयारियां जोरों पर। #rjspositivemedia
न्याय के देवता शनिदेव महाराज की जयंती की तैयारियां जोरों पर। #rjspositivemedia
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 30 मई 2022 सोमवार को शनि जयंती का भव्य आयोजन किया जाएगा। पुरानी दिल्ली के प्रमुख चांदनी चौक गांधी मैदान स्थित श्री शिव नवग्रह मंदिर धाम (पंजी.)के तत्वावधान में शनि जयंती के अवसर पर 23 वां नवग्रह नगर परिक्रमा सहित शनिदेव महाराज का तैलाभिषेक,महालडडू का भोग, प्रसाद, भंडारे सहित शाम को महाआरती का भी आयोजन किया जाएगा। मंदिर के महंत श्री शिवशंकर जी महाराज ने बताया,कि मंदिर के संस्थापक पं.श्री गिरिराज जी महाराज की प्रेरणा से सुबह 9 बजे से श्री शनिदेव महाराज का तैलाभिषेक,दोपहर 12 बजे महालड्डू का भोग ,1 बजे प्रसाद व भंडारे के साथ रात्रि 8 बजे शनिदेव महाराज की महाआरती की जाएगी।
श्री शिवशंकर जी ने बताया,कि शनि जयंती के अवसर पर जो भी भक्त सरसो के तेल से अभिषेक करते हैं, शनिदेव महाराज उनके दुखो का निवारण करते हैं।मुख्य पुजारी आचार्य श्री मुकेश शास्त्री ने बताया,कि इसी दिन शाम 4 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें बैंड बाजो व विभिन्न झांकियों का यात्रा मार्ग भी निर्धारित कर दिया गया है।श्री शास्त्री ने बताया, कि यात्रा नगर परिक्रमा केरुप में मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक,टाउन हॉल, फतेहपुरी,पानमंडी,नया बांस,खारी बावली, चर्च मिशन रोड़ पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, कोड़ियां पुल होती हुई वापिस मंदिर परिसर में आकर पूर्ण होगी। वैश्विक महामारी कोरोना में दो वर्षों के बाद शनिदेव महाराज का महोत्सव होगा, जिसमें श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।
RJS POSITIVE MEDIA
8368626368
Comments
Post a Comment