सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री तामांग की सरकार में 2115 पुलिसकर्मियों की हुई पदोन्नति. #rjspositivemedia

सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री तामांग की सरकार में 2115 पुलिसकर्मियों की हुई पदोन्नति. #rjspositivemedia
नई दिल्ली, 30जून 2022: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग के लिए 1992 बैच के सिक्किम पुलिस, सिक्किम सशस्त्र पुलिस (एसएपी) और भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबीएन) के सहायक उप निरीक्षकों (एएसआई) द्वारा एसएपी कैंप, पांगथांग, पूर्वी सिक्किम में एक भव्य धन्यवाद समारोह का आयोजन किया गया, जहां 'गार्ड ऑफ ऑनर' देकर उनका स्वागत किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए अपने भाषण की शुरूआत की और हाल ही में पदोन्नत हुए 167 पुलिस कर्मियों को बधाई दी। साथ ही पूरे पुलिस विभाग की उनकी उपलब्धियों के लिए सराहना करते हुए, उनको पूरी लगन और दक्षता के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होनें पुलिस विभाग को उनके उत्थान के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।
उन्होने बताया कि राज्य सरकार ने जांच और पूछताछ के लिए अन्य राज्यों के आधिकारिक दौरों के दौरान अधिकारियों की मदद के लिए विशेष जांच और यातायात प्रबंधन के लिए धन आवंटित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित अन्य विभागों को भी निष्पक्ष तरीके से समय पर पदोन्नति दी जा रही है, जिसे सरकार आगे भी जारी रखेगी।
मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को स्मरणीय बनाने के लिए 'पुलिस मेमोरियल' स्थापित करने की भी घोषणा की। साथ ही उन्होनें विधायक द्वारा रखे गए अन्य विकास कार्यों सहित सड़क संपर्क की मांगों को पूरा करने का भी आश्वासन दिया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने नए उन्नत जिम का उद्घाटन भी किया। जिसमें कसरत और व्यायाम के लिए अलग-अलग तरह के कई उपकरणों का अच्छा संग्रह है।
कार्यक्रम के दौरान सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री, विधायक, अन्य गणमान्य व्यक्ति, वरिष्ठ अधिकारी और एसएपी, आईआरबीएन, होमगार्ड, ग्राम गार्ड, विशेष शाखा, अपराध शाखा, सीआईडी, यातायात सहित पूरे पुलिस बल और चेकपोस्ट के कर्मचारी, छात्र और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

RJS POSITIVE MEDIA
8368626368.
rjspositivemedia@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।