श्रावण माह के पहले सोमवार को कालकाजी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़। #rjspositivemedia


श्रावण माह के पहले सोमवार को कालकाजी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़।
नई दिल्ली। श्रावण माह 2022 के पहले सोमवार को जहां देवो के देव महादेव का श्रद्धालु का अभिषेक कर रहे हैं,वही प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालकाजी मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच मां गौरा स्वरुपा मां कालका के भी दर्शन कर रहे हैं। 
मंदिर के मुख्य पुजारी पं.सन्नी भारद्वाज ने बताया, कि प्रातः काल से ही भक्तों का सैलाब मां कालका के दर्शन करने उमड़ा,तो हमने भी श्रद्धालुओं को भीड़भाड से किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए पुजारी परिवार की टीम के सदस्य पं.तरुण भारद्वाज,दिनकर भारद्वाज,ऋषभ भारद्वाज, कपिल भारद्वाज, हेमंत भारद्वाज,हरीश भारद्वाज,आकर्षण भारद्वाज,व मधुर भारद्वाज को विभिन्न द्वारो पर तैनात किया गया, जिससे की मां के भक्तों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
श्री सन्नी भारद्वाज ने बताया,कि वैश्विक महामारी कोरोना के लिए दिल्ली सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार जो भक्त मास्क लगाकर नही आए थे, उन्हें सुरक्षित जीवन बनाए रखने के लिए मास्क वितरित किए गए। भक्तों को सोमवार के व्रत रखने के मद्देनजर खोये के पेड़ों का प्रसाद वितरित किया गया।
RJS POSITIVE MEDIA
8368626368

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।