आकाशवाणी दिल्ली केंद्र में सहायक निदेशक (कार्यक्रम) - जैनेन्द्र सिंह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, हार्दिक बधाई 🌹उदय मन्ना & झावेंद्र कुमार ध्रुव #rjspositivemedia
आकाशवाणी दिल्ली केंद्र में सहायक निदेशक (कार्यक्रम) - जैनेन्द्र सिंह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, हार्दिक बधाई 🌹उदय मन्ना & झावेंद्र कुमार ध्रुव
#rjspositivemedia
आकाशवाणी दिल्ली केंद्र में सहायक निदेशक (कार्यक्रम) के पद पर कार्यरत श्री जैनेन्द्र सिंह जी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त रहे हैं । आप विदित हो कि श्री जैनेन्द्र सिंह जी आकाशवाणी के क्षेत्र में अपनी कॅरियर की शुरुआत आकाशवाणी जालंधर केन्द्र से किए थे । जालंधर केन्द्र में आप प्रसारण अधिकारी के पद पर 8 फरवरी 1988 को ज्वाइन किए थे ।
जालंधर केन्द्र से आपका ट्रांसफर आकाशवाणी चंडीगढ़ केन्द्र हो गया, जहां आप मई 1989 मे ज्वाइन किए थे । चंडीगढ़ केन्द्र के बाद आपका ट्रांसफर आकाशवाणी पटियाला, माउंट आबू फिर 2006 में आकाशवाणी लखनऊ केंद्र में हुआ ।
आकाशवाणी लखनऊ केंद्र से आपका ट्रांसफर आकाशवाणी दिल्ली केंद्र हो गया, जहां आप मई 2011 से अभी तक कार्यरत हैं । प्रसारण अधिकारी के पद से आपका कार्यक्रम अधिशासी के पद पर वर्ष 1998 में प्रमोशन हूआ । फिर इस मई में आपका प्रमोशन सहायक निदेशक (कार्यक्रम) के पद पर हुआ ।
जैनेन्द्र सिंह जी, जब भी आकाशवाणी के किसी कार्यक्रम को पेश करते हैं तो आप उसे पूरा सुने बिना रह नही सकते । हमने पिछली बार देखा आकाशवाणी के वार्षिक पुरस्कार समारोह का जब आप मंच संचालन कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था जैसे आप आकाशवाणी स्टूडियो में बैठकर कार्यक्रम शेड्यूल का नरेशन कर रहे हैं । मतलब मंच संचालन में वही वाइस जो कि ऑन एयर में रहती है ।
RJS सकारात्मक भारत आंदोलन के जयहिंदजयभारत कार्यक्रम में नई दिल्ली में श्री मती और श्री जैनेन्द्र सिंह को आरजेएस स्टार फैमिली अवार्ड 2019 से सम्मानित किया जा चुका है। मोहक मनमोहन आवाज के धनी श्री जैनेन्द्र जी को 2018 के आरजेएस जयहिंदजयभारत कार्यक्रम में दर्शकों को आपके सफल संचालन देखने और सुनने का मौका मिला।
बहरहाल, 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने के अवसर पर *RJS फैमिली की ओर से तथा अहिंसा रेडियो श्रोता संघ रायपुर छत्तीसगढ़* के सभी सदस्यों की ओर से श्री सिंह जी को हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाएं ।
Wish You Happy Retirement Life 🎉 sir
RJS POSITIVE MEDIA
8368626368
Comments
Post a Comment