प्रधानमंत्री श्री मोदी के सपनों का भारत को पंख लगाने में जुटा सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया -हिमांशु (क्षेत्रीय प्रमुख)


प्रधानमंत्री श्री मोदी के सपनों का भारत को पंख लगाने में जुटा सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया -हिमांशु (क्षेत्रीय प्रमुख)
नई दिल्ली। लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए घोषणा की थी,कि भारत के विकास के लिए हमें सरकारी उपक्रमों के माध्यम से खुशहाल व संपन्न होकर मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना है,उसी वक्तव्य को श्रेय चढ़ाते हुए सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया ने मात्र तीन दिन में एक दीर्घकालिक योजना बनाकर निम्न वर्ग से लेकर उच्च वर्ग तक और यहां तक कि बड़े बिजनेसमैनो और इंडस्ट्रियों को पुनः स्थापित करने के लिए बडी स्कीमों की शुरुआत दिल्ली एनसीआर में की है।
बैंक के दिल्ली एवं क्षेत्रीय कार्यालय सेन्ट्रल, दिल्ली के रीजनल हैड (आरएच) श्री हिमांशु गुप्ता ने बताया,कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल की दो लहरों में आम जनमानस पूरी तरह टूट गया था, लोगों के काम धंधे चौपट होने लगे थे, व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में भी भारी गिरावट आई थी, लेकिन देश के मजबूत प्रधानमंत्री जी की कार्यकुशलता और हिम्मत के चलते सरकारी उपक्रमों ने उनके मेक इन इंडिया जैसे प्रोजेक्ट्स को मूर्त रूप देने की शुरुआत सेन्ट्रल बैंक ने कर दी है। उन्होंने कहा,कि हम  इंडस्ट्रियों को पुनर्जीवित करने के लिए दिनांक 19 अगस्त 2022 शुक्रवार को आईएमटी, सेक्टर -1,मानेसर मे क्रेडिट आउटरिच मीट का आयोजन व 22 अगस्त 2022 सोमवार को सेंट क्रांति अभियान के तहत मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन एनआईटी ,फरीदाबाद में करने का निर्णय लिया है। जिसमें भारी संख्या में प्रत्येक वर्ग के साथ व्यवसायियों और उद्योगपतियों की उपस्थिति रहेगी।इन आयोजनों में श्री मुकुल डांडिग जीएम, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, मुंबई,जोनल हैड श्री जे.एस.साहनी सहित उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.