इको-फ्रेंडली गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से शुरू हुआ श्री गणेशोत्सव।


इको-फ्रेंडली गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से शुरू हुआ श्री गणेशोत्सव।
नई दिल्ली। शिवाला मंदिर चूडीवालान, सीताराम बाजार के समस्त नागरिकों की ओर से द्वादश गणेश महोत्सव में विधिविधान के साथ ईको फ्रेंडली श्रीगणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। गणपति भक्त सुरेन्द्र शर्मा व धीनेन्द्र शर्मा ने बताया,कि वेदपाठी ब्राह्मण बच्चों ने गणपति को वेदमंत्रों का पाठ कर सिंहासन पर आरुढ कर महाआरती की।इस अवसर पर अजय गुप्ता, अनिल मामा, सुनील गुप्ता,कमल किशोर,मनीष गुप्ता,अजय चौरसिया, प्रदीप गुप्ता आदि महानुभावों ने प्रसाद वितरित किया।दस दिन चलने वाले महोत्सव में 9 सितम्बर 2022 को बप्पा का विसर्जन किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.