नांदेड़ में RJS सकारात्मक यौद्धा देशभक्त राहुल इंक़लाब का हुआ सम्मान। #rjspositivemedia

नांदेड़ में RJS सकारात्मक यौद्धा देशभक्त राहुल इंक़लाब का हुआ सम्मान।          #rjspositivemedia
महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्वतंत्रता सेनानी पूर्व मुख्यमंत्री शंकरराव चव्हाण द्वारा स्थापित श्री शारदा भवन एज्युकेशन सोसायटी में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर " जरा याद करो कुर्बानी " के अंतर्गत इंदौर के राहुल इंक़लाब को नरेंद्र चव्हाण, महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री दत्तात्रेय सांवत, नांदेड़ की महापौर ने सम्मानित किया गया।
इस दौरान शहीद भगत सिंह के भतीजे, शहीद अशफाक उल्ला खां के पोते, शहीद सुखदेव के वंशज, शहीद सआदत खां के वंशज, लेखिका प्रियंका चौधरी, कवि अभिषेक विशेष रूप से मौजूद थे।
इस अवसर पर RJS सकारात्मक यौद्धा देशभक्त राहुल इंक़लाब ने उपस्थित जनसमूह को 
" भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भगत सिंह और उनके साथियों का संदेश " दिया और नौजवानों को भगत सिंह के मूल विचारों सेवा, त्याग, बलिदान से अवगत कराया।
गौरतलब हैं कि राहुल इन्क्लाब द्वारा संपूर्ण द्वारा भारत में स्वतंत्रता आंदोलन के सशस्त्र क्रांतिकारियों के विचारों को लेकर जनजागृति अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें वो स्वतंत्रता सेनानियों के जन्म स्थल, शहादत स्थलों पर जाकर अवाम में उनका संदेश दे रहे हैं। साथ ही साथ शोधकार्य भी कर रहे हैं, क्रांतिकारी स्थलों से फेसबुक लाईव द्वारा भी संदेश देते रहे हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।