इस बार हिंदी दिवस समारोह2022: विशेष आभार🌹बोल रहा हूं ऐसी बानी दिल से है एक़रार बहुतहिंदी है सांसों में अपनी हिंदी से है प्यार बहुत ****** कासिम खुर्शीद
इस बार हिंदी दिवस समारोह2022: विशेष आभार🌹
बोल रहा हूं ऐसी बानी दिल से है एक़रार बहुत
हिंदी है सांसों में अपनी हिंदी से है प्यार बहुत ******
मेरा हिंदी प्रेम स्वाभाविक रहा है इस लिए हिंदी के विशेष दिवस पर मात्र ये खुशी ज़रूर होती है कि समग्र हिंदी जगत, उर्दू दुनिया اُردو دنیا की तरह ही मुझे स्नेह प्रेम और विशेष सम्मान से नवाज़ता रहा है।
इस बार भी आर जे एस नई दिल्ली द्वारा बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि भारतीय सांस्कृतिक संबंध तथा सामयिक परिवेश द्वारा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स में आयोजित अध्यक्ष शायर के रूप में मंत्रिमंडल सचिवालय राजभाषा द्वारा अभिलेखागार भवन के भव्य कवि सम्मेलन में विशेष कवि के तौर पर सम्मान मिला। बेहद शुक्रिया।
इस मौक़े पर बिहार के शिक्षा मंत्री डा चंद्रशेखर जी तथा अन्य विशेषज्ञ वक्ताओं सम्मानित कवियों को सुनने और प्रेरित होने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।
बहुत आभार।
✒️ क़ासिम खुरशीद
Comments
Post a Comment