आजादी की अमृत गाथा -92 में महापुरुषों को श्रद्धांजलि देने के बाद नवरात्रि और रामलीला पर आरजेएस फैमिली ने चर्चा की.

 आजादी की अमृत गाथा में महापुरुषों को श्रद्धांजलि देने के बाद नवरात्रि और रामलीला पर आरजेएस फैमिली ने चर्चा की.

आरजेएस की आजादी की अमृत गाथा 150 का राष्ट्रीय कार्यक्रम दिल्ली में 6 अगस्त 2023 को निर्धारित.
 नई दिल्ली। शारदीय नवरात्र पर्व और रामलीला मंचन के 26 सितंबर से प्रारंभ और पितृ पक्ष के समापन पर जमशेदपुर के  मानगो स्थित अमन इंटरप्राइजेज ‌के सहयोग से रामजानकी संस्थान(आरजेएस )ने आजादी की अमृत गाथा का बयानबेवां कार्यक्रम वर्चुअली किया ।
श्रद्धांजलि सभा में आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने मातंगिनी हजारा को , प्रेम प्रभा झा ने राजा राममोहन राय को और सुदीप साहू ने पंडित श्रद्धा राम शर्मा को श्रद्धांजलि । स्वतंत्रता सेनानी प्रफुल्ल चंद्र सेन, दीनदयाल उपाध्याय, शहीद भगत सिंह और लता मंगेशकर आदि महान आत्माओं को भी इस अवसर पर याद किया गया।
अतिथियों का स्वागत प्रोपराइटर अमन इंटरप्राइजेज ,जमशेदपुर झारखंड के राजकुमार ने किया।
मुख्य अतिथि सुरजीत सिंह जी दीदेवार, संस्थापक जी दीदेवार जीवन ज्योति , अतिथि वक्ता झंडेवालान देवी मंदिर दिल्ली 
श्री बालाजी रामलीला कमेटी के स्वागत मंत्री नरेश अग्रवाल ने नकारात्मकता पर सकारात्मकता की विजय गाथा को नवरात्र व रामलीलाओं के संदर्भ में आदर्श वाक्य बोले। 
आरजेएस एडवाइजर प्रोफेसर बिजाॅन कुमार मिश्रा और आरजेएस ऑब्जर्वर दीप चंद्र माथुर की उपस्थिति में दिल्ली में आजादी की अमृत गाथा का राष्ट्रीय कार्यक्रम 150 वां राष्ट्रीय कार्यक्रम 6 अगस्त 2023 को फिजिकली वह वर्चुअल ई दिल्ली में करने का निश्चय किया गया।
 वेबीनार में डॉक्टर मुन्नी कुमारी ने आरजेएस सकारात्मक भारत उदय संकल्प यात्रा- जगन्नाथ पुरी के एक हेरिटेज गांव के उत्पादों को दिखाया। 
कार्यक्रम के अंत में आरजेएस एडमिन समाजसेवी आर एस कुशवाहा ने कहा मैक्सबॉल्ट इंडस्ट्रीज नोएडा के सहयोग से 2 अक्टूबर को लिथियम बैटरी के उपयोग पर उपभोक्ता जागरूकता वेबीनार का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर आरजेएस पटना सकारात्मक सूचना केंद्र के प्रभारी ओमप्रकाश झुनझुनवाला, रैना इन्फोटेक के निदेशक दिलीप वर्मा, पत्रकार आशीष रंजन, आकांक्षा,मयंक ,नमन और अन्य लोग उपस्थित रहे।

उदय मन्ना, संयोजक 
9811705015

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।