हिन्दी माह में आकाशवाणी, दिल्ली द्वारा कार्मिकों के लिए "काव्य अंताक्षरी प्रतियोगिता" का सफल आयोजन किया गया.निर्णायक मंडल में डा.हरि सिंह पाल और ऋषि कुमार शर्मा शामिल थे।
हिन्दी माह में आकाशवाणी, दिल्ली द्वारा कार्मिकों के लिए "काव्य अंताक्षरी प्रतियोगिता" का सफल आयोजन किया गया.
नई दिल्ली (आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया) हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में पूरे देश में हिन्दी सप्ताह, और हिंदी माह का आयोजन किया जा रहा है । संघ की राजभाषा नीति के समुचित अनुपालन की दिशा में आकाशवाणी दिल्ली द्वारा पूरे साल समय-समय पर अनेक कार्यक्रमों और हिंदी ज्ञान-विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में मंगलवार 27 सितंबर को एक अनूठे कार्यक्रम "काव्य अंताक्षरी प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र के अनेक कार्मिकों ने बड़े चाव से भाग लिया।
जाने माने साहित्यकार, सम्पादक और समीक्षक डॉ. हरीसिंह पाल और हिंदीसेवी और हिंदी अकादमी , दिल्ली के उपसचिव और श्री ऋषि कुमार शर्मा प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में उपस्थित थे । इस रोचक प्रतियोगिता में यह निर्णय करना बेहद कठिन रहा कि कौन विजेता है । पांच समूह में विभाजित इस प्रतियोगिता में कुछ प्रतियोगी किसी कवि की एक मात्र पंक्ति सुनाकर भी अंक पाने की गुजारिश कर रहे थे । निर्णायकों ने बड़ी सूझ-बूझ से निर्णय लेते हुए प्रतियोगिता को रोचक बनाए रखा ।
सभी प्रतियोगी इस रोचक प्रतियोगिता से प्रसन्नचित नज़र आए । तुलसी, मीरा और कबीर से लेकर रहीम, रसखान और आज के बड़े कवियों की रचनाएं प्रतियोगिता में सामने आई । प्रतियोगिता के अंत में अपने निर्णायक वक्तव्य में बोलते डॉ. हरीसिंह पाल ने आकाशवाणी में अपने कार्यानुभव साझा करते हुए कहा कि प्रतियोगियों के उत्साह और ज्ञान-विज्ञान से मैं प्रभावित हूँ और उम्मीद करता हूँ कि भविष्य में ऐसी प्रतियोगिता में और अधिक संख्या में प्रतियोगी सहभागिता कर हिंदी को और अधिक मजबूत और सशक्त बनाएंगे ।
वहीं ऋषि कुमार शर्मा ने भी आकाशवाणी में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज मैं जो कुछ हूँ आकाशवाणी की बदौलत हूँ । प्रतियोगिता के अंत में उन्होंने दुष्यंत कुमार की ग़ज़ल -
" मैं जिसे ओढ़ता-बिछाता हूँ
वो ग़ज़ल आपको सुनाता हूँ ।
सुनाकर 27 सितम्बर दुष्यंत जयंती को सार्थक बना दिया । प्रतियोगिता के अंत में हिंदी राजभाषा विभाग के प्रभारी हरीश कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी श्री राम अवतार बैरवा ने बताया कि केंद्र पर प्रतिवर्ष कई हिंदी प्रतियोगिताए की जाती हैं जिससे कार्मिकों में राजभाषा हिंदी में काम करने का वातावरण बना रहे।
आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया
8368626368.
rjspositivemedia@gmail.com
Comments
Post a Comment