हिन्दू केसरी बी.एल.शर्मा प्रेम की तीसरी पुण्यतिथि पर अखंड भारत का संकल्प।


हिन्दू केसरी बी.एल.शर्मा प्रेम की तीसरी पुण्यतिथि पर अखंड भारत का संकल्प। हवन, यज्ञ और भंडारा किया गया।
नई दिल्ली। हिन्दुत्व के मुद्दे पर सिंह गर्जना करने वाले हिन्दू केसरी एवं पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे श्री बैकुंठ लाल शर्मा "प्रेम"की तीसरी पुण्यतिथि को अंखंड हिन्दुस्थान संकल्प के रुप में मनाने का निर्णय लेते हुए श्रीमती कृष्णा शर्मा "प्रेम"(धर्मपत्नी स्व.श्री बी.एल.शर्मा "प्रेम")व उनकी सुपुत्री निवेदिता शर्मा "प्रेम"ने सी-98,बी.के.दत्त कालोनी,लोदी रोड पर हवन यज्ञ किया व गणेश नगर स्थित अखंड हिन्दूस्थान परिषद के कार्यालय पर भंडारे का आयोजन किया।
श्री प्रेम की सुपुत्री सुश्री निवेदिता शर्मा ने कहा,कि मेरे पिता ने सदैव हिन्दुत्व के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व विश्व हिन्दू परिषद के आदर्शों को जीवन में उतार कर सर्वस्व जीवन न्यौछावर कर दिया, ईमानदारी के विषय पर आज भी देश की जनता उनकी कसमें खाती है,अखंड हिन्दुस्थान की धुन उनके मन में सदैव दिव्य ज्योत की तरह प्रज्ज्वलित रहती थी, इसीलिए अपने प्राण त्यागने से पूर्व वो हमेशा कहते थे,कि मेरे हिन्दुस्थान को अब ऐसे दो अनमोल रत्न प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी और मजबूत गृहमंत्री अमित शाह मिले हैं,जो हिन्दुस्थान को अखंड बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
 सुश्री शर्मा ने कहा,कि इसीलिए मैंने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेकर मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए गिलहरी की तरह योगदान देने का मन बना लिया है।इस अवसर पर श्री राष्ट्रप्रकाश जी, कैलाश आर्य, योगेन्द्र सक्सेना, अनिल वर्मा, अभिषेक तोमर, सुश्री सुनीता गोधारा,ममता, सोनिका सिंह,संजय गोयल (पूर्व उप महापौर) नितिन भारद्वाज,चन्द्र शर्मा, तेजपाल सिंह, सुनील मल्होत्रा,तरुण भाटी,विजय पांडेय,मनदीप सिंह,सीमा कंधारी, अनिल वर्मा, ज्ञानचंद सिंघल, शैलेन्द्र जैन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.