223 विवाह योग्य ब्राह्मण युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन हुआ।


223 विवाह योग्य ब्राह्मण युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन हुआ।
नई दिल्ली। प्रांतीय ब्राह्मण सभा, दिल्ली (पंजी.)शाखा कौटिल्य ब्राह्मण सभा कोटला मुबारकपुर के संयुक्त तत्वावधान में 42 वां विवाह योग्य ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन लाजपत भवन,लाजपत नगर,नई दिल्ली में आयोजित किया गया।सभा के प्रधान पं.सी.पी.शर्मा की अध्यक्षता में प्राचीन श्री शिव नवग्रह धाम मंदिर, चांदनी चौक के महंत श्री शिवशंकर जी महाराज मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
सभा के महामंत्री पं.रवि लखनपाल ने बताया, कि 223 परिवारों के बच्चों को मंच पर बुलाकर उनका उपस्थित जनसमुदाय को परिचय दिया गया। उन्होंने आशा व्यक्त की है,कि आज के इस कार्यक्रम में सैकड़ों ब्राह्मण परिवारों के बच्चों का जीवन मिलान होगा।इस अवसर पर पं.लखमी चंद शर्मा, गोपाल चतुर्वेदी,अजय शर्मा,संजय शर्मा, त्रिलोक भारद्वाज, विजय शर्मा, जगदीश शर्मा, श्रीमती पूजा शर्मा, श्रीमती शांता शर्मा, सुशील शुक्ला, श्रीकांत शर्मा, विकास पाराशर, श्याम सुंदर,एस.के.त्रिपाठी,पं.दलीप जेटली, राजीव गोस्वामी, राजकुमार शर्मा सहित सैकड़ों ब्रह्मनायक व ब्रह्मनायिकाए उपस्थित थी।

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।