महात्मा फुले मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुरादाबाद उचितपुर सासाराम में आयोजित मौर्य महासम्मेलन में मौर्य शक्ति का समाज के एकीकरण के लिए जोरदार प्रदर्शन.
महात्मा फुले मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुरादाबाद उचितपुर सासाराम में आयोजित मौर्य महासम्मेलन में मौर्य शक्ति का समाज के एकीकरण के लिए जोरदार प्रदर्शन.
सासाराम(बिहार) - मौर्य शक्ति के तत्वावधान में मौर्य महासम्मेलन का आयोजन बड़े ही धूमधाम से महात्मा फुले मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुरादाबाद उचितपुर सासाराम में किया गया। मौर्य महासम्मेलन का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर मौर्य शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मौर्य ने किया।
रवि मौर्य ने महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मौर्य समाज को एकजुट कर संगठित करना है। समाज की राजनीति हिस्सेदारी शुन्य है जनसंख्या के अनुपात में नगण्य है।
मौर्य शक्ति के साथी मजबूती के साथ समाज को संगठित करने में लगे ताकि समाज के मान सम्मान एवं हिस्सेदारी की लड़ाई हम मजबूती से हम लड़े। आज विषम परिस्थिति में में उमड़ा जनसैलाब इस बात की गवाही देता है कि हम लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है हमें अब कोई भी पीछे डिगा नहीं सकता है।
हम अपने ऐतिहासिक धरोहरों की रक्षा की लड़ाई तेज करेंगे, पिछले वर्ष ऐतिहासिक धरोहर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ बिक्रमगंज तेन्दुनी चौक पर लगाया गया था जो एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उसे उखाड़ कर कूड़ा कचरा के ढेर में फेंक दिया गया था।
अभी तक कूड़ा-कचरा के ढेर में फेंकने वाले के ऊपर कोई जांच नहीं हुआ और ना ही कोई करवाई कि गई। साथ ही उनका कहना था कि अशोक स्तंभ के पुनर्स्थापना की मांग को लेकर के बिक्रमगंज में एक दिवसीय धरना दिया था इसके बाद माननीय मुख्यमंत्री से लेकर के सभी अधिकारियों के पास अशोक स्तंभ पुनर्स्थापना के लिए पत्र लिखा था। अभी तक कोई करवाई नहीं हुई, साथ ही 2300 साल पुराने सासाराम में अवस्थित सम्राट अशोक के छठे लघु शिलालेख को मुक्त करने के लिए। बिक्रमगंज में अशोक स्तंभ पुनर्स्थापना एवं सासाराम में अवस्थित सम्राट अशोक के शिलालेख मुक्त सहित, किसान कि समस्या को लेकर नवंबर, दिसंबर, जनवरी माह में मौर्य शक्ति के तरफ से जनसंपर्क कर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और अमर शहीद जगदेव बाबू के जन्म दिवस 2 फरवरी 2023 को राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सौंपेंगे। किसी भी कीमत पर हम अपनी ऐतिहासिक विरासतों को नष्ट नहीं होने देंगे। मौर्यवंश के संस्थापक चंद्रगुप्त मौर्य ने समतामूलक समाज, वर्ण-वर्ग विहीन समाज, आर्थिक संपन्न समाज, शैक्षणिक समृद्ध समाज की स्थापना किया। जो लगातार 137 वर्षों तक भारत सहित अन्य देशों पर राज किया। भारत के लिए गौरवान्वित काल था। मौर्यवंश के सपनों को साकार करने मौर्य शक्ति लगातार 5 वर्षों से समाज में काम कर रहा है।
महासम्मेलन का अध्यक्षता मौर्य शक्ति रोहतास के जिला अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने किया एवं संचालन सोनहर पैक्स अध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने किया। महासम्मेलन को संबोधित करने वाले में श्री कामेश्वर सिंह, सचिव महात्मा फुले मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चन्द्रशेखर कुशवाहा, नरेंद्र कुशवाहा, मंजी कुशवाहा, चन्द्र प्रकाश कुशवाहा, श्याम सुंदर कुशवाहा, डा मुन्ना कुशवाहा, दुर्गा कुशवाहा, समंत कुशवाहा, ललीत शास्त्री, प्रो शशीभुषण कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू, श्याम नारायण मेहता, मिथिलेश मौर्य, मुकेश मौर्य, शिशुपाल मौर्य, विष्णु चंद्र मौर्य, श्रीराम कुशवाहा, प्रभात कुशवाहा, रितेश कुशवाहा, कमेन्द्र कुशवाहा, हरेंद्र कुशवाहा, सिमा कुशवाहा, चंदन कुशवाहा, डा संतोष कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, संमत कुशवाहा, डा विमल कुशवाहा, पमपम कुशवाहा, नंन्दू कुशवाहा, संतोष मौर्य, कमेंन्द्र कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment