राष्ट्रीय प्रेस दिवस व लोकसेवा प्रसारण दिवस के उपलक्ष्य में आरजेएस आजादी की अमृत गाथा का शताब्दी महोत्सव. महामना मालवीय, लाजपत राय, सराभा, जवाहर लाल नेहरू,विनोबा भावे और सलीम अली सहित स्व० अरुण खरे और स्व०उपेंद्र खाशू को आरजेएस फैमिली देगी श्रद्धांजलि .#rjspositivemedia
राष्ट्रीय प्रेस दिवस व लोकसेवा प्रसारण दिवस के उपलक्ष्य में आरजेएस आजादी की अमृत गाथा का शताब्दी महोत्सव.
महामना मालवीय, लाजपत राय, सराभा, विनोबा भावे और सलीम अली सहित स्व० अरुण खरे और स्व०उपेंद्र खाशू को आरजेएस फैमिली देगी श्रद्धांजलि .
नई दिल्ली। सकारात्मक भारत उदय आंदोलन के अंतर्गत अमृत महोत्सव में निरंतर जन भागीदारी की बानगी रविवार तेरह नंबर को आजादी की अमृत गाथा के शताब्दी महोत्सव में देखने को मिलेगी। राम जानकी संस्थान के द्वारा आयोजित शताब्दी महोत्सव का आयोजन लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज -कलावती शरण चिल्ड्रंस हॉस्पिटल गेट नं. 5,नजदीक आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन आयोजित किया जा रहा है । आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने बताया कि लोक सेवा प्रसारण दिवस 12 नवंबर और राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवंबर के उपलक्ष्य में
मदन मोहन मालवीय करतार सिंह सराभा, लाला लाजपत राय , जवाहरलाल नेहरू,,विनोबा भावे व सलीम अली सहित प्रिंट के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अरुण खरे और आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक वह वरिष्ठ रंगकर्मी स्व० उपेंद्र खाशू की स्मृतियों को नमन् और इनके जीवन का मूल्यांकन किया जाएगा । आरजेएस ऑब्जर्वर दीप माथुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में भारत: कल, आज और कल पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम फीजिकल के साथ साथ वर्चुअल भी होगा जिसमें आरजेएस फेमली सहित प्रसार भारती और इलेक्ट्रोनिक के वरिष्ठ मीडिया कर्मियों को आमंत्रित किया गया है।स्वरवेणी म्यूजिक गुरुकुल गाजियाबाद के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
आरजेएस आयोजन समिति के चेयरमैन समाजसेवी राजेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों में जिंदा शहीद एमएस बिट्टा, पद्मश्री से सम्मानित अख्तरुल वासे , बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश कुमार सरीन, टेंपल ऑफ अंडरस्टैंडिंग के महासचिव ए के मर्चेंट, डा चंद्र मोहन महासचिव,कांपरेटिव लिटरेचर एसोसिएशन ऑफ इंडिया, गिरिजा वतल खशू ,वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के पदाधिकारीगण, मीडिया एडवाइजर-नेता प्रतिपक्ष राज्य सभा अरविंद कुमार सिंह, पत्रकार व लेखक टिल्लन रिछारिया, सेवा निवृत्त उद्घोषक, आकाशवाणी, दिल्ली श्रीमती गिरिजा वातल खाशू,पत्रकार योगराज शर्मा,एडवोकेट मुरारी प्रसाद , एडवोकेट- पेटेंट & ट्रेडमार्क एटाॅर्नी - भारत प्रसाद , समाजसेवी परवेज़ अख्तर, आरजेएस आयोजन समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कुशवाहा, सहित गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। जूम लिंक से ये कार्यक्रम आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया के यूट्यूब चैनल पर लाईव प्रसारित होगा। निम्नलिखित लिंक से पाठक सीधे जुड़ सकते हैं --
Join Zoom Meeting
https://us02web.zoom.us/j/87922514418?pwd=SHF6WjdGeXdtZnBRVnBRQXFsV1djQT09
Meeting ID: 879 2251 4418
Passcode: 412945
उदय मन्ना
संयोजक आरजेएस
8368626368.
Comments
Post a Comment