नववर्ष 2023 पर कालकाजी मंदिर ,नई दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश।
नववर्ष 2023 पर कालकाजी मंदिर ,नई दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश।
नई दिल्ली। प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालका जी मंदिर पर इस वर्ष के अंतिम दिन पड रहे शनिवार 31 दिसम्बर2022 व रविवार दिनांक 01जनवरी 2023 के आगमन पर भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सेवानिवृत्त जस्टिस जे.आर.मिढा के पीएस श्री राकेश कुमार चोपडा।
गौरतलब है,कि हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासक सेवानिवृत्त जस्टिस जे.आर.मिढा की अर्जी पर सुनवाई करते हुए, जस्टिस प्रतिभा सिंह की बेंच ने पुलिस प्रशासन को निर्देश देते हुए दोनों दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश जारी किए हैं। जिसके चलते दिल्ली पुलिस की तीन कंपनियां, होमगार्ड के जवान व सिविल डिफेंस वालियंटर्स के अलावा निजी सुरक्षा गार्डों की भी तैनाती रहेगी। नवरात्र की व्यवस्था के आधार पर बैरिकेडिंग करके श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे। श्री कालकाजी मंदिर में निरीक्षण करने पर प्रशासक श्री जे.आर.मिढा के पीएस श्री राकेश कुमार चोपडा ने बताया,कि माननीय हाईकोर्ट के निर्देश अनुसार श्री मिढा साहब के आदेशानुसार सभी कार्य किए जा रहे हैं। भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो उसके लिए बैठक कर पुलिस प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वैश्विक महामारी कोरोना के दोबारा आने की आहट पर ही श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर आने की हिदायत दी गई है, फिर भी यदि किसी भक्त के पास मास्क नही होगा,तो उसको भी मास्क उपलब्ध कराया जाएगा।श्री चोपड़ा ने कहा,कि शनिवार व रविवार आगे पीछे पड़ने से दोनों दिन लाखो श्रद्धालुओं का मंदिर में दर्शन करने आने का अनुमान है, जिसके मद्देनजर इस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा,कि भारी भीड़ के अंदेशे के बीच डाक्टरी व्यवस्था व गुमशुदा तलाश केन्द्र भी मंदिर परिसर में अस्थायी रुप से तैयार किया गया है।सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया,कि सेवानिवृत्त जस्टिस श्री जे.आर.मिढा साहब द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो,इसके लिए सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दे दिए गए हैं। लाउडस्पीकर के जरिए समय समय पर उद्घोषणा करके श्रद्धालुओं को लाईन से आने का अनुरोध किया जाएगा। बहरहाल,वर्ष के अंतिम दिन व नववर्ष के आगमन पर लाखों लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने व आराम से दर्शन कराने की चुनौती अब प्रशासक व उनकी टीम के सामने होगी।
RJS POSITIVE MEDIA
8368626368
Comments
Post a Comment