नववर्ष 2023 पर आरजेएस की आजादी की अमृत गाथा के 110 वें कार्यक्रम में आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो.(डा) संजय द्विवेदी ने सकारात्मक पत्रकारिता से सकारात्मक भारत निर्माण पर बल दिया । उन्होंने आरजेएस पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस,नई दिल्ली का ऑनलाइन लोकार्पण किया।. आरजेएस फैमिली द्वारा स्वतंत्रता सेनानी महादेव हरिभाई देसाई, मौलाना मजहरूल हक,साबित्रीबाई फुले, लुई ब्रेल, भारतेंदु हरिश्चंद्र और गोपालदास नीरज, प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी और स्वतंत्रता सेनानी घराने के मौ.रफीक खान को श्रद्धांजलि दी गई।

लोकमंगल की कामना के साथ संचार,संवाद और शास्त्रार्थ बने सकारात्मक पत्रकारिता की बुनियाद - प्रो.(डा)संजय द्विवेदी
आरजेएस पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस,नई दिल्ली का आईआईएमसी महानिदेशक ने ऑनलाइन किया लोकार्पण.
महादेव देसाई, मजहरूल हक,साबित्रीबाई फुले, लुई ब्रेल, भारतेंदु हरिश्चंद्र और गोपालदास नीरज, प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी और स्वतंत्रता सेनानी घराने के मौ.रफीक खान को आरजेएस फैमिली ने दी श्रद्धांजलि.
नई दिल्ली। लोकमंगल की कामना के साथ संचार,संवाद और शास्त्रार्थ बने सकारात्मक पत्रकारिता की बुनियाद और मीडियाकर्मी भारतीय संस्कार के साथ करें पत्रकारिता। मुख्य अतिथि प्रो.(डा.) संजय द्विवेदी , महानिदेशक आईआईएमसी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय , भारत सरकार ने नववर्ष पर रविवार 01 जनवरी 2023 को आयोजित आजादी की अमृत गाथा के 110वें राष्ट्रीय वेबिनार में आरजेएस पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस का लोकार्पण करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि   आदि पत्रकार देवर्षि नारद की लोक कल्याण के लिए संवाद से हल निकालने का  भारतीयकरण वाली सकारात्मक पत्रकारिता से देश मजबूत होगा।नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तरह नैतिक-मूल्य, पर्यावरण और स्किल डेवलपमेंट आदि विषयों पर सकारात्मक पत्रकारिता भारत के सपने को अमृत काल में साकार कर सकती है। आरजेएस फैमिली पाॅजिटिव मीडिया व मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारत की प्रथम शिक्षिका साबित्रीबाई फुले ,महात्मा गांधी , स्वतंत्रता सेनानियों, वर्तमान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तियों के संघर्ष से प्रेरणा
लेकर आगे बढ़ें सकारात्मक वातावरण में रहें तभी अवसाद मुक्त जीवन बीता सकते हैं। इसके साथ साथ 
सकारात्मक और सूचनात्मक चैनल और समाचार पत्र से ही जुड़ें व अच्छी किताबें पढ़ें और‌‌ प्रकृति के करीब रहें।
राम जानकी संस्थान (आरजेएस) नई दिल्ली के सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन और आजादी की अमृत गाथा के संरक्षक चौधरी इन्द्राज सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि और अन्य प्रतिभागियों का स्वागत और  धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि वो अपने दिल्ली स्थित सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल,सरूपनगर जीटी करनाल रोड में बच्चों तक मुख्य अतिथि की इन बातों को पहुंचाएंगे।उन्होंने प्रतिभागियों से आरजेएस के इस आंदोलन से जुड़कर देश निर्माण के साथ अपना भविष्य संवारने की अपील की उन्होंने साबित्रीबाई फुले की जयंती 3 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षिका दिवस मनाने पर जोर दिया।
 वेबिनार में विशेष रूप से आमंत्रित आरजेएस एडवाइजर ,प्रोफेसर बिजाॅन कुमार मिश्रा कंज्यूमर पॉलिसी के अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ हैं ने प्रतिभागियों के सवालों पर  सकारात्मक जीवन के टिप्स दिए । वहीं बड़ोदरा गुजरात से आरजेएस फैमिली से‌ जुड़े जानेमाने फार्मासिस्ट प्रफुल्ल डी सेठ और रंजनबेन सेठ ने
मुख्य अतिथि को ब्राॅडकास्टिंग हाउस के लोकार्पण और सकारात्मक पत्रकारिता पर  सार्थक और प्रेरक संबोधन के लिए धन्यवाद दिया। आरजेएस फैमिली की ओर से स्वतंत्रता सेनानी महादेव हरिभाई देसाई, मौलाना मजहरूल हक,साबित्रीबाई फुले, लुई ब्रेल,भारतेंदु हरिश्चंद्र, गोपालदास नीरज और हाल ही में दिवंगत  स्व० हीराबेन मोदी (प्रधानमंत्री की माताजी) और मौ.इशहाक खान के दिवंगत पिताजी स्वतंत्रता सेनानी घराने के  मौ. रफीक खान आदि को कवयित्री सरोज गर्ग, एडवोकेट सुदीप साहू, डा. मुन्नी कुमारी, इशहाक खान और स्मृति चौधरी ने श्रद्धांजलि दी।
असिस्टेंट प्रोफेसर एस एस डोगरा , जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव एच के सेठी, समाजसेवी आरएस कुशवाहा, रैना इन्फोटेक के निदेशक दिलिप वर्मा, बिंदा , आकांक्षा,मयंक, ओमप्रकाश झुनझुनवाला,निलय ,ममता सागर फाउंडेशन की संस्थापक प्रतिभा दीक्षित और‌ एडवोकेट सुजीत कुमार, पत्रकार सोनू मिश्रा और आशीष रंजन, प्रीति राज,राजू आदि ने सकारात्मक ब्राॅडकास्टिंग का जोरदार समर्थन किया।
--------------------प्रतिक्रिया--------------------------
Ashok Kumar Malik -Poet
Congratulations on the launch of RJS Public Broadcasting House Positive Media Positive India. On this important occasion, Prof. (Dr.) Sanjay Dwivedi, in his address to the RJS team and all others, has given an energetic message to carry forward the work being done by the enthusiastic Head of RJS, Shri Uday Kumar Manna Ji and the team around him. He has virtually given a guideline as to how the media can be turned away from the largely negative distortion of its functions these days towards positive contribution of spread of correct information, moral awareness and all-round knowledge for general welfare. It is my view that modern knowledge and social advancement cannot be rootless; it has to be steeped in the core of our tradition, which is timeless, and which continues to be healthily relevant in its reinterpreted and perpetually renewed form. RJS PBH is expected to strike a balance between not only different aspects of knowledge, but also action-oriented efforts, as both these uplift individuals and society; that is to say, the focus must be on a symbiosis of the Arts, Literature and Philosophy with the Sciences and Technology. As a poet of life and Nature, I am fortunate to have insight into the fact that a symbiosis between intuitive Imagination and Reason is a necessity for a welfare society.---
Ashok kumar Malik ---- Poet & Journalist

उदय मन्ना
आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक
8368626368,
9811705015.

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia