65 साल की उम्र में ये नाकामयाब थे लेकिन 88 साल की उम्र में ये यानी कर्नल सैंडरूज़, कैंटिकि फ्राइड चिकन (KFC) सल्तनत के बानी और एक कामयाब अरबपति बिज़िनेस मैन थे, #KFC के मालिक

5 साल की उम्र में इनके वालिद का इन्तिक़ाल हो गया, 16 साल की उम्र में इन्होंने स्कूल छोड़ दिया, 17 साल की उम्र तक इन्होंने 4 मुलाज़िमतें खो दीं, 18 साल की उम्र में इन्होंने शादी करली, 18 से 22 साल की उम्र के दरमियान ये एक कंडक्टर रहे लेकिन नाकाम रहे, 
20 साल की उम्र में इनकी बीवी ने इन्हें छोड़ दिया और बेटी को ले गई, ये फौज में शामिल हुए लेकिन वहां से भी निकाल दिए गए, इन्होंने क़ानून की पढ़ाई के लिये दरख्वास्त दीं लेकिन नामंज़ूर कर दिए गए,  ये एक इन्सुरेंस सेल्स मैन बन गए लेकिन फिर नाकाम हुए, फिर ये एक छोटे से रेस्टुरेंट में बावर्ची और वेटर बन गए।

65 साल की उम्र में इनके रिटायरमेंट के मौके पर इन्हें सिर्फ 105 डॉलर का चेक मिला इन्हें लगा कि इस चेक के ज़रिए इन्हें नाअहल इंसान साबित करना चाहते हैं, इन्होंने खुदकुशी करने का फैसला किया क्योंकि ये इतनी बार नाकाम हो चुके थे कि मज़ीद ज़िन्दगी गुज़ारने के काबिल नहीं थे, ये अपनी वसीयत लिखने एक पेड़ के नीचे बैठ गए, लेकिन वसीयत लिखने की बजाय इन्होंने ये लिखा कि ज़िन्दगी में इन्होंने किस काम में महारत हासिल की,

इन्होंने लिखा कि ये सिर्फ एक काम दूसरों से बेहतर कर सकते हैं और वह है ख़ाना पकाना, इन्होंने अपने चेक के बदले 87 डॉलर उधार लिए और कुछ चिकन खरीदा, एक खास मसाला इस्तेअमाल करके इन्होंने एक डिश बनाई और अपने पड़ोसियों को फ़रोख़्त करने के लिए घर से निकल पड़े।

65 साल की उम्र में ये नाकामयाब  थे लेकिन 88 साल की उम्र में ये यानी कर्नल सैंडरूज़, कैंटिकि फ्राइड चिकन (KFC) सल्तनत के बानी और एक कामयाब अरबपति बिज़िनेस मैन थे, 

इसलिए कभी हिम्मत मत हारें, आपका अच्छा वक़्त भी ज़रूर आएगा...इंशा अल्लाह। 
Dr. Mushir Ahmad के पेज से लिया गया

RJS POSITIVE MEDIA
8368626368

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।