भारतेंदु हरिश्चंद्र और बाल शास्त्री जांभेकर की जयंती पर एक सौ तेरहवीं आजादी की अमृत गाथा नागपुर की कवयित्रियों के कविता -पाठ से संपन्न.

भारतेंदु हरिश्चंद्र और बाल शास्त्री जांभेकर की जयंती पर एक सौ तेरहवीं आजादी की अमृत गाथा नागपुर की कवयित्रियों के कविता -पाठ से संपन्न.
सह-आयोजक नागपुर महाराष्ट्र की कवयित्री सरोज गर्ग ने आरजेएस सकारात्मक बैठक आयोजित कर स्थानीय कवयित्रियों से आरजेएस फैमिली में परिचय कराया और कवयित्रियों ने अपनी कविताओं से समां बांध दिया।
हिन्दी नवजागरण के पूरोधा भारतेंदु और मराठी पत्रकारिता दिवस के जनक जांभेकर की जयंती पर आरजेएस फैमिली ने याद किया 

नई दिल्ली। आजादी का अमृत महोत्सव के अमृत काल में‌ सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन अपने रफ्तार में जारी है। 6जनवरी को इसकी गूंज महाराष्ट्र के नागपुर से सुनाई दी जब कवयित्री सरोज गर्ग ने सह-आयोजक के रूप में कवयित्रियों को आमंत्रित कर  आजादी की अमृत गाथा -113वें संस्करण में मेंकविता -पाठ का आयोजन किया।
आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने कार्यक्रम में वर्चुअली बताया कि ब्रिटिश शासन काल में जन्मे आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह भारतेंदु हरिश्चंद्र और मराठी पत्रकारिता दिवस के जनक बाल शास्त्री जांभेकर की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन् किया गया।  शुक्रवार 6 जनवरी 2023को आयोजित आजादी की अमृत गाथा 113 वीं की फिजिकल वर्चुअल बैठक, नागपुर की  कवयित्रियों मुख्य अतिथि रति चौबे, अध्यक्ष रेखा पांडे , अतिथि वक्ता रश्मि मिश्रा और किरण हटवार के कविता -पाठ से संपन्न हुई। कार्यक्रम की सह-आयोजक नागपुर की कवयित्री सरोज गर्ग थीं , जिनकी स्वलिखित कविताओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सरोज गर्ग की कविता 
*"कलयुग में नवपरिवर्तन का, आओ* *अलख जगायें हम।*" से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कवयित्री रति चौबे ने हिन्दी साहित्य के पितामह भारतेंदु हरिश्चंद्र के जीवन पर प्रकाश डाला।
और कविता -पाठ किया ---
साहित्य गगन के 
    दैदीप्यमान*नक्षत्र*
साहित्य नहीं तू तो
   *खुद साहित्य  था*
कवयित्री रश्मि मिश्रा ने बाल शास्त्री जाम्भेकर की जीवनी बताई वहीं 
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की रामलीला विषयक छन्द 
अइहैं गौतम नारि के तारक कौसिक के मख के रखवारे
को गाकर सुनाया।
कवयित्री किरण हटवार ने 
गंगा वर्णन
नव उज्ज्वल जलधार हार हीरक सी सोहती , नामक कविता -पाठ से समां बांध दिया।
सह-आयोजक सरोज गर्ग ने  सभी कवयित्रियों सहित आरजेएस फैमिली से वर्चुअली जुड़े चौधरी इन्दराज सिंह सैनी, आर एस कुशवाहा,सुदीप साहू,बिन्दा,आकांक्षा और मयंक राज आदि का स्वागत किया। राष्ट्रीय संयोजक, आरजेएस उदय कुमार मन्ना ने  अगले रविवार 8 जनवरी 2023की सुबह 11 बजे आजादी की अमृत गाथा का‌‌ एक सौ चौदहवां कार्यक्रम विश्व हिन्दी दिवस(10 जनवरी)और प्रवासी भारतीय दिवस ( 9जनवरी) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय वेबीनार‌ आयोजित करने की घोषणा की। 

उदय कुमार मन्ना
आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक
8368626368,
9811705015

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia