Mann Ki Baat : °°°°°°°°°°°°°°°°°°कार्यक्रम 'मन की बात' के 100वीं कड़ी का लोगो डिजाइन करने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम .

Mann Ki Baat : 
°°°°°°°°°°°°°°°°°°कार्यक्रम 'मन की बात' के 100वीं कड़ी का लोगो डिजाइन करने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम .
============================
जैसा की आप सभी अभी तक देखते आ रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काम को एक अलग ही अंदाज में करते हैं। इसी तरह उन्होंने 2014 में देश की सत्ता अपने हाथ में लेने के बाद एक अहम एवं महत्‍वपूर्व कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसका नाम है लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात'। अब बहुत जल्‍द आगामी महीनों में उनके इस कार्यक्रम का 100वां ए‍पिसोड होगा, जो बेहद ही खास हो सकता है। इस एपिसोड को विशेष और अधिक उल्लेखनीय बनाने के लिए एक लोगो डिजाइन की मांग की गई है।

● यह कार्यक्रम अप्रैल 2023 में एक नया मुकाम हासिल करेगा 
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
दरअसल, लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' एक बड़े पड़ाव पर पहुंचने वाला है और अप्रैल 2023 में यह एक नया मुकाम हासिल करेगा। इस साल 2023 में अप्रैल के महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी प्रसारित होगी। ऐसे में भारत सरकार ने अपने इस कार्यक्रम के लोगों को डिजाइन करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इतना ही नहीं, सरकार की ओर से मन की बात कार्यक्रम के सर्वश्रेष्ठ लोगो को डिजाइन करने पर इनाम भी रखा है, जिसके तहत जो भी मन की बात कार्यक्रम के 100वीं एपिसोड का लोगो डिजाइन करेगा, उसमें जिसका भी सर्वश्रेष्ठ लोगो रहेगा, उस विजेता प्रतिभागी को एक लाख के नकद पुरस्कार मिलेगा।

इस बारे में सरकार के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक, ''मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए आकाशवाणी ने लोगो का डिजाइन मांगा है। लोगो में मन की बात की 100वीं कड़ी को दर्शाने वाला आकर्षक डिजाइन होना चाहिए। सरकार ने सर्वश्रेष्‍ठ लोगो डिजाइन करने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की। पहली फरवरी तक MyGov.in पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन जमा कराये।'' 

● डिज़ाइन लोगो करने वाले प्रतिभागियों के लिए अहम जानकारी 
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° 
★ मन की बात लोगों की डिजाइन प्रतिभागियों को केवल JPEG/ JPG/ PNG/ SVG फॉरमेट में अपलोड करनी है।

★ लोगो को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही डिजाइन किया जाना चाहिए।

★ लोगो को रंग में डिजाइन किया जाना चाहिए।

★ लोगो का आकार पोर्ट्रेट या लैंडस्केप में 5cm-5cm से 60cm-60cm तक हो।

★ लोगो वेबसाइट/सोशल मीडिया जैसे ट्विटर/फेसबुक पर प्रयोग करने योग्य होना चाहिए और मुद्रित सामग्री जैसे प्रेस विज्ञप्ति, स्टेशनरी और साइनेज, लेबल आदि पर उपयोग करने योग्य होना चाहिए।

★ लोगो कम से कम 300 DPI के साथ हाई रेजोल्यूशन में होना चाहिए।

★ प्रतियोगिता में प्रवेश करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी, 2023 है।

★ सभी प्रविष्टियां www.mygov.in के क्रिएटिव कॉर्नर सेक्शन में जमा की जानी चाहिए।

● मन की बात कार्यक्रम का मकसद : 
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° 
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम हर हाल में महीने के अंतिम रविवार को आयोजित होता, प्रत्येक मन की बात कार्यक्रम की अवधि 20 मिनट की हाेती है। इस कार्यक्रम को शुरू करने का उनका मकसद जनता तक अपनी बात पहुंचाने और उन तक पहुंचने के लिए किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि, अपने इस कार्यक्रम से पहले वे लोगों से अपने विचारों और सुझावों को देने का आग्रह करते है। इसके बाद वे एक विषय का चुनाव कर अपने विचार देश की जनता तक पहुचाते है, मन की बात कार्यक्रम में PM नरेन्द्र मोदी जिस भी विषय पर संदेश देते है, वह इतना सहज होता है कि, जनता पर उसका बहुत प्रभाव पड़ता है।

साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री की ओर से यह आशा की जाती है कि, वे भारत की जनता को इसी प्रकार प्रेरणा देते रहें और जनता देश ही के लिए अच्छे एवं सही मार्ग पर चलती रहे, ताकि आमजन पर इसका अच्छा प्रभाव पढ़ सके। अपने इस कार्यक्र को सर्वप्रथम 3 अक्टूबर, 2014 को दशमी के दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया था, जो प्रोग्राम अभी दूरदर्शन, आकाशवाणी और गैर-सरकारी रेडियो चैनलों पर प्रसारित होता आ रहा है। 
Sabhar : RajExpress 

बहरहाल, मन की बात के 100वें कड़ी का लोगो डिजाइन कर पुरस्कार पाने का सुनहरा अवसर है । यदि, आप कम्प्यूटर पर डिजाइन बनाते हैं ज़रूर भाग लीजिएगा । हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं 🎉

RJS POSITIVE MEDIA
8368626368
rjspositivemedia@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.