नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला, प्रगति मैदान में 1 मार्च को लेखक मंच पर दोपहर दो बजे आरजेएस आजादी की अमृत गाथा का पोस्टर लोकार्पण और गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर सकारात्मक संवाद.

नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला में 1 मार्च को लेखक मंच पर ढाई बजे आरजेएस आजादी की अमृत गाथा का पोस्टर लोकार्पण और गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर सकारात्मक संवाद. गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर विश्व पुस्तक मेला में आरजेएस की सकारात्मक वार्ता नई दिल्ली। आजादी का अमृत महोत्सव में जनभागीदारी करते हुए आरजेएस की श्रृंखलाबद्ध आजादी की अमृत गाथा का एक सौ पैंतीसवां कार्यक्रम नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा प्रगति मैदान में आयोजित नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला2023 में 1 मार्च को दोपहर 2:00 बजे लेखक मंच पर होने जा रहा है। लेखक मंच पर आने के लिए हाॅल नं 3 से प्रवेश कर आसानी से पहुंचा जा सकता है। रामजानकी संस्थान (आरजेएस) के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2023 की आयोजक संस्था राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के सहयोग से लेखक मंच (प्रवेश बाल मंडप हाॅल नं.तीन) पर आयोजित है। कार्यक्रम में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर चर्चा की जाएगी और उनकी स्मृति को नमन किया जाएगा। आरजेएस की आजादी की अमृत गाथा के 150 कार्यक्रमों पर आधारित आगामी पुस्त...