रोग मुक्त जीवन के लिए श्री अन्न : मिलेट्स-आहार से आरोग्य पर रविवारीय आरजेएस वेबिनार.आरजेएसिएन्स आजादी की‌ अमृत गाथा में गुरबक्श सिंह ढिल्लों, मानवेन्द्र नाथ राय और बिस्मिलाह खां को देंगे श्रद्धांजलि.26 मार्च से आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन की माउंट आबू यात्रा के बैनर का लोकार्पण 23 मार्च शहीद दिवस पर.

रोग मुक्त जीवन के लिए श्री अन्न : मिलेट्स-आहार से आरोग्य पर रविवारीय आरजेएस वेबिनार.
आरजेएसिएन्स आजादी की‌ अमृत गाथा में गुरबक्श सिंह ढिल्लों, मानवेन्द्र नाथ राय और बिस्मिलाह खां को देंगे श्रद्धांजलि.
26 मार्च से आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन की माउंट आबू यात्रा के बैनर का लोकार्पण 23 मार्च शहीद दिवस पर.
नई दिल्ली। रामजानकी संस्थान, आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन की नीति को गति प्रदान करने के लिए 26 मार्च 2023 से छः दिवसीय माउंट आबू यात्रा आरजेएस ऑब्जर्वर दीपचंद माथुर की अगुवाई में दिल्ली, गुजरात और पटना से शुरू करने जा रहा है।  आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि आजादी की अमृत गाथा की 141वीं कड़ी में 
सकारात्मक माउंट आबू यात्रा के बैनर का विधिवत लोकार्पण सुरजीत सिंह दीदेवार की अध्यक्षता में शहीद दिवस पर 23 मार्च को दीदेवार जीवन ज्योति हॉल पटेल नगर,नई दिल्ली में ब्रह्मकुमारीज संगठन के पदाधिकारीगण करेंगे।
इससे पहले रोग मुक्त जीवन के लिए श्री अन्न: मिलेट्स आहार से आरोग्य विषय पर आजादी की‌ अमृत गाथा-140वें राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन रविवार 19 मार्च को सुबह 11 बजे किया जाएगा। इस आजादी की‌ अमृत गाथा वेबिनार में महान स्वतंत्रता सेनानी गुरबक्श सिंह ढिल्लों, मानवेन्द्र नाथ राय और शहनाई वादक बिस्मिलाह खां को  श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस कार्यक्रम में 
 पाठक आईडी 86562445452 और पासकोड 604469 से ज़ूम मीटिंग में शामिल हो सकते हैं।
  इसमें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मिलेट मैन ऑफ इंडिया 66 वर्षीय प्रोफेसर खादर वली के सकारात्मक कार्यों की चर्चा की जाएगी।  वेबिनार के ओपन हाउस सेशन में ओपनिंग रिमार्क्स और धन्यवाद ज्ञापन जानेमाने फार्मासिस्ट प्रफुल्ल डी सेठ करेंगे वहीं अध्यक्षता करने के लिए प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता नीति विशेषज्ञ प्रो.बिजाॅन कुमार मिश्रा आमंत्रित हैं।  इसमें अलग अलग मिलेट्स विशेषज्ञों को बुलाया गया है जिसमें खेती विरासत मिशन के अध्यक्ष गुरमुख सिंह,रसपिंदर सिंह, कम्यूनिटी मिलेट शेफ सरबजीत कौर और मिलेट व्यंजन विशेषज्ञ संदीप कौर आदि नाम शामिल हैं। इसके अलावा मिलेट्स के  बारे में आईएआरआई, पूसा नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक, आनुवंशिकी विभाग डा एस पी सिंह द्वारा तैयार उनकी विडियो शेयर की जाएगी।
 ये वेबिनार एक खुला मंच होगा जिसमें प्रतिभागी प्रश्नोत्तरी में भाग ले सकते हैं और मिलेट्स के बारे में नई नई जानकारी और व्यंजनों के बनाने की विधियां जान सकते हैं।

उदय मन्ना
राष्ट्रीय संयोजक ,
आरजेएस
8368626368.
rjspositivemedia@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.