आरजेएस की " चार राज्य हैप्पीनेस यात्रा" का बैनर लोकार्पण 9 अप्रैल 2023 को नोएडा , उत्तर प्रदेश में संपन्न, दिल्ली में पड़ाव के बाद हरियाणा होते हुए यात्रा 14 अप्रैल को चिन्मय मिशन, पटियाला पंजाब पहुंचेगी।

आरजेएस की " चार राज्य हैप्पीनेस यात्रा" का बैनर लोकार्पण 9 अप्रैल को  नोएडा , उत्तर प्रदेश में संपन्न, दिल्ली में पड़ाव के बाद हरियाणा होते हुए यात्रा चिन्मय मिशन, पटियाला पंजाब पहुंचेगी।
सुरजीत सिंह,राजेन्द्र सिंह ,लक्ष्मण प्रसाद, वीर सिंह ने आरजेएस वेबिनार की नई श्रृंखला के सह-आयोजक बने.
एमएसएमई मंत्रालय उद्यमियों के लिए सकारात्मक माहौल बना रही है- डा. हरीश यादव.
मुख्य अतिथि डा.हरीश यादव के साथ हैप्पीनेस यात्रियों का दल.
आजादी की‌ अमृत गाथा में जलियांवाला बाग के बलिदानियों,महात्मा फुले,डा.अम्बेडकर, स्वामी चिन्मयानंद और राहुल सांकृत्यायन को श्रद्धांजलि .
नई दिल्ली । सकारात्मक भारत के इतिहास निर्माण की ओर अग्रसर रामजानकी संस्थान,आरजेएस लगातार देशभर में बैठकों और यात्राओं के माध्यम से साढ़े सात साल से निरंतर गतिशील है। इसी कड़ी में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आजादी की‌ अमृत गाथा के 145 वें संस्करण में 9 अप्रैल को भारत सरकार के एमएसएमई  मंत्रालय में सहायक निदेशक हरीश यादव ने आरजेएस पॉजिटिव मीडिया फैमिली की "हैप्पीनेस मुहिम" की यात्राओं के बैनर का लोकार्पण किया।
 चार दिन दिल्ली पड़ाव के बाद यात्रा हरियाणा होते हुए पंजाब जाएगी। 
आरजेएस की आजादी की‌ अमृत गाथा का 145 वां संस्करण  के‌ सह-आयोजक  ईआईटीपीएल के निदेशक राजेंद्र सिंह कुशवाहा और बजरंगी कुशवाहा थे। 
विशिष्ट अतिथि के रूप में आरजेएस फैमिली के‌ सुरजीत सिंह दीदेवार और विजय लक्ष्मी कासोटिया उपस्थित हुए और कहा कि 
हैप्पीनेस यात्रा के दौरान दिल्ली में लोगों को हैप्पीनेस मंत्र देने की मुहिम जारी रखेंगे। 
सुरजीत सिंह,राजेन्द्र सिंह कुशवाहा-भुवनेश्वर सिंह ,लक्ष्मण प्रसाद और वीर सिंह यादव ने कहा कि रविवार 23 अप्रैल 2023 से प्रारंभ आरजेएस वेबिनार की नई श्रृंखला के पांच -पांच कार्यक्रमों के सह-आयोजक बनेंगे. राष्ट्रीय 
संयोजक आरजेएस उदय कुमार मन्ना ने बताया कि बैशाखी पर्व पर 14 अप्रैल से आचार्य स्वामी माधवानन्द जी के सानिध्य में यात्रा पंजाब स्थित राजपुरा होते हुए पटियाला के चिन्मय मिशन  पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि 
आजादी की‌ अमृत गाथा के नोएडा कार्यक्रम  में जलियांवाला बाग के बलिदानियों,महात्मा ज्योतिबा फुले,डा.अम्बेडकर ,स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती और राहुल सांकृत्यायन को श्रद्धांजलि दी गई। 
इस अवसर पर एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक डा हरीश यादव ने कहा कि मन को सकारात्मक विचारों से भरने से आनंद की प्राप्ति होती है। एमएसएमई मंत्रालय उद्यमियों के लिए सकारात्मक माहौल बना रही है ,ताकि युवा उद्यमिता से भविष्य उज्जवल हो। सिर्फ उद्यम  रजिस्ट्रेशन से अनेकों सरकारी योजनाओं का लाभ संभव बना दिया गया है।  कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर बनाना हो या ट्रेड फेयर लगाना हो सरकार सहायता करने को तैयार है।
 सरकारी सहायता से समूह में उद्यमी, ट्रेड फेयर लगा सकते हैं  और काॅमन  फैसिलिटेशन सेंटर बना सकते हैं।इस कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों में 
भजनलाल कंबोज,भुवनेश्वर सिंह , लक्ष्मन प्रसाद,वीर सिंह,एके भारती,टीबी राय, प्रखर वार्ष्णेय,प्रीतम सिंह यादव,विशाल , प्रशांत यादव,आर के यादव, जयप्रकाश,संजय सिंह, कुंजबिहारी शाक्य, रामाशीष,उदय शंकर आदि ने सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन का जोरदार समर्थन किया। अंत में सभी लोगों ने आनंद के साथ सात्विक भोजन ग्रहण किया और जल्द ही मिलने की आस लिए प्रस्थान कर गए।

उदय मन्ना
संयोजक आरजेएस 
9811705015

Comments

  1. बहुत ही उत्कृष्ट कार्य बधाई

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.