चलता फिरता गुमशुदा तलाश केन्द्र है"इंटेलो टैग्स इंडिया का..लास्ट एंड फाउंड ग्रीन टैग.
चलता फिरता गुमशुदा तलाश केन्द्र है"इंटेलो टैग्स इंडिया का..लास्ट एंड फाउंड ग्रीन टैग.
नई दिल्ली। क्या कभी ऐसा हुआ है कि आपने अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज़, चाबियां, क्रेडिट/ डेबिट कार्ड या पासपोर्ट खो दिया हो और सोचा हो काश आपके पास उन्हें वापस पाने का कोई तरीका होता? या कही आपने कोई खोया हुआ बच्चा या बुजुर्ग देखा हो जो अपने घर का पता बताने में असमर्थ हो, और आप उसे उसके परिवार से मिलवाना चाहते हो , पर कैसे?
आजकल शहर में सड़क दुर्घटनाएं या गलत पार्किंग होने की वजह से आपसी झगड़े होना बहुत आम बात है । कितना अच्छा हो यदि आप सही समय पर सही व्यक्ति से बात कर पाए या दुर्घनाग्रस्त होने पर परिजनों को तुरंत सूचना मिल पाए।
इंटेलो टैग्स इंडिया का पहला ऐसा "लॉस्ट एंड फाउंड ग्रीन टैग" है, जो पूर्णतः एनवायरनमेंट फ्रेंडली है और इसे किसी भी प्रकार की बैटरी की आवश्यकता नही है
यह टैग बच्चे, बुजुर्ग, मरीज, बैग्स, पेट्स, मोबाइल , इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कार, बाइक सभी के लिए है, जो कि अलग अलग रंगों व डिज़ाइन में मौजूद है। यानी ये कहना बहुतायत नही होगा कि आपकी हर वो चीज जो आपके लिए बहुमूल्य हो चाहे वो आपकी चाबी हो , डाक्यूमेंट्स हो या कार , सब कुछ इंटेलो टैग्स से सुरक्षित किया जा सकता है ।
हाल ही में दिल्ली मेट्रो के खोया पाया विभाग ने समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया है कि हर साल लगभग 10000 चीज़े जिसमे पर्स, चाबी, मोबाइल से लेकर एलसीडी तक खोती है जिसमे से शायद कुछ ही चीज़े उनके मालिको तक वापस पहुच पाती है। इंटेलो टैग्स इन्ही समस्याओं पर काम करता है।
किसी भी वस्तु के खो जाने या किसी आपात स्तिथि में इंटेलो टैग को मोबाइल से स्कैन करने पर डायरेक्ट वस्तु के स्वामी को कॉल व ईमेल द्वारा अथवा अपातस्तिथि में परिजनों को एमरजेंसी कॉल के विकल्प द्वारा सूचित किया जा सकता है, साथ ही टैग स्कैन होने पर टैग की लाइव लोकेशन भी प्राप्त हो जाती है। इसमे कॉल करने व रिसीव करने वाले दोनों का नंबर एन्क्रिप्टेड फॉरमेट में रहता है जिससे कि प्राइवेसी बनी रहती है । इंटेलो टैग्स की सभी सुविधाओं को यूजर अपने अनुसार बेहद आसान तरीके से इंटेलो टैग्स मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा संशोधित कर सकता है। इंटेलो टैग्स की सुविधा को जन जन तक पहुँचाने और इसका लाभ देने के लिए इसकी शुरुआती कीमतों को बहुत पॉकेट फ्रेंडली रखा गया है । यह ही नही समाज में नैतिक जागरूकता व मानवीयता को बढ़ावा देने के लिए इंटेलो टैग्स द्वारा एक अभियान शुरू किया है जिसमे हर वह व्यक्ति , जो इंटेलो टैग के माध्यम से दुसरो की मदद करने में आगे आएगा उसको कंपनी के द्वारा स्पेशल डिस्कोउंट्स के साथ एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जिस से समाज में लोगो में एक दूसरे की मदद करने की भावना उजागर हो और साथ ही मानवीयता का विकास हो।
इंटेलो टैग्स डिजिटल इंडिया और मेक माई इंडिया का बेहतरीन उदाहरण है जिसमे तकनीक के माध्यम से न सिर्फ लोगो को अपना खोया समान वापस पाने में मदद मिलती है बल्कि इसके द्वारा युवा पीढ़ी को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान किये जा रहे है। जिस से वह आत्मनिर्भर बन सके और देश की तरक्की में अपना योगदान दे पाए।
प्रस्तुति एवं संकलन ... विजय शर्मा
Comments
Post a Comment