आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया की हैप्पीनेस यात्रा के दौरान चिन्मय जागृति श्री राम मंदिर, पटियाला में विशेष गायत्री यज्ञ व ज्ञान-सत्र का आयोजन हुआ.

आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया की हैप्पीनेस यात्रा के दौरान चिन्मय जागृति श्री राम मंदिर, पटियाला में विशेष ज्ञान सत्र का आयोजन
आचार्य स्वामी माधवानंद जी ने वेदांत की दृष्टि से मानव के विकास क्रम को विस्तार से बताया.   
नई दिल्ली। आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया के सांस्कृतिक अध्ययन प्रवास के पहले दिन 15 अप्रैल को 
चिन्मय जागृति श्री राम मंदिर, पटियाला , पंजाब मेंं वैशाखी के उपलक्ष्य में सुबह विशेष हवन यज्ञ,और  गायत्री  के पाठ का आयोजन किया गया, इसमें श्रद्धालु व स्थानीय लोग भी भक्तिभाव से भाग लिए। इसके बाद आश्रम के अन्नक्षेत्र में आरजेएस परिवार ने स्थानीय लोगों के साथ विशेष प्रसाद ग्रहण किया और एक साथ वैशाखी मनाया।
इसके बाद अपराह्न में चिन्मय जागृति श्री राम मंदिर, पटियाला के आचार्य स्वामी माधवानंद जी ने ज्ञान सत्र में वेदांत की दृष्टि से मानव के विकास क्रम को विस्तार से बताया और आरजेएस की आगामी पुस्तक "आजादी की‌ अमृत-गाथा" के पोस्टर का लोकार्पण किया। 

 स्थानीय लोगों से संवाद सत्र में आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने सकारात्मक यात्रा पर प्रकाश डाला, विचारक  सुरजीत सिंह दीदेवार ने आम लोगों से अपने जीवन में खुश रहने के लिए साकारात्मकता को अपनाने पर बल दिया ।
आरजेएस राष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजन समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कुशवाहा ने अगले रविवार 23 अप्रैल को आजादी की अमृत गाथा के 145 वें संस्करण व हैप्पीनेस यात्रा का समापन गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में करने की घोषणा की।
इसके बाद संध्या के समय आश्रम के श्रीराम मंदिर में श्रीराम आरती और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। 

हैप्पीनेस यात्रा में आकाशवाणी की सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक विजयलक्ष्मी कसौटिया, चिंतक विचारक सुरजीत सिंह‌ दीदेवार सांस्कृतिक पत्रकार नीरज सोनी, युवा पत्रकार प्रखर वार्ष्णेय,प्रांजल श्रीवास्तव, और प्रफुल्ल पांडेय आदि शामिल हैं। 

उदय कुमार मन्ना
राष्ट्रीय संयोजक आरजेएस 
संपर्क- 8368626368

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।