पूर्वी दिल्ली स्थित ब्रह्मपुरी वाले हनुमान बाबा की भव्यता से निकली शोभायात्रा।
पूर्वी दिल्ली स्थित ब्रह्मपुरी वाले हनुमान बाबा की भव्यता से निकली शोभायात्रा।
पूर्वी दिल्ली।श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी श्री हनुमान मंदिर (पंजी.) समिति द्वारा 33 वीं विशाल शोभायात्रा का आयोजन महंत श्री सतीश भाई जी के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया।
शाहदरा मक्की सराय से विभिन्न झांकियों,बैंड बाजो के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमान बाबा के दर्शन किए। यात्रा रोहताश नगर, शिवाजी पार्क,हनुमान रोड, मौजपुर,घौंडा चौक, ब्रह्मपुरी मेनरोड होती हुई गली नं .10 से गली नं.6 स्थित मंदिर पर आकर संपन्न हुई।
आयोजकों के अनुसार यात्रा मार्ग पर जगह जगह तोरण द्वार, प्रसाद व भंडारो का आयोजन सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने किया था।श्री हनुमान बाबा का चांदी का डोला और उसमें विराजमान श्री हनुमान बाबा का स्वरूप निराला दिख रहा था।
राजनेताओं में श्री मनोज तिवारी सांसद,साक्षी जी महाराज, गोपाल राय, मनोज त्यागी,अनिल गौड़, श्रीमती सत्या शर्मा, सहित अन्य नेताओं ने भी श्री हनुमान बाबा के दर्शन किए। यात्रा रुट पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे।
Comments
Post a Comment