पुरानी दिल्ली के शिवालय मंदिर,नाईवाडा में भगवान श्री परशुराम जी महाराज की प्रतिमा का रविवार 21 मई को‌ अनावरण किया जाएगा।


पुरानी दिल्ली के शिवालय मंदिर,नाईवाडा में भगवान श्री परशुराम जी महाराज की प्रतिमा का रविवार 21 मई को‌ अनावरण किया जाएगा।
नई दिल्ली। भगवान श्रीहरि के छठे अवतारी भगवान श्री परशुराम जी महाराज की प्रतिमा को देश के सभी मंदिरों में स्थापित करने के संकल्प के साथ पहली प्रतिमा आगामी 21 मई 2023 को शिवालय मंदिर,नाईवाडा, चावड़ी बाजार, दिल्ली -6 में वैदिक रीति के साथ प्राण-प्रतिष्ठित की जाएगी। 
ब्रह्मशिरोमणि पं.मुकेश शर्मा व पं.प्रदीप शर्मा ने बताया, कि इस शुभकार्य की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व इन प्रतिमाओं की नगर परिक्रमा,बैंड बाजो के साथ शिवाला मंदिर से शुरू होकर बडशाहबुल्ला चौक,नई सडक,टाउन हाल, चांदनी चौक, एस्प्लेनेड रोड (साईकिल मार्किट),मधुरस चौक,अहाता जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार होते हुए वापस मंदिर स्थल पर पहुंचेंगी।
श्री शर्मा ने बताया,कि विप्र बंधुओं के अथाह सहयोग के चलते पूरे भारतवर्ष के मंदिरों में भी भगवान श्री परशुराम जी महाराज की प्रतिमाएं स्थापित करने का संकल्प भी दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा,कि सनातन संस्कृति को जीवंत रखने के लिए आवश्यक है, कि आने वाली पीढ़ी को भगवान श्री विष्णु के छठे अवतार की  महिमा की जानकारी मिल सके।सैकडो ब्रह्मनायक व ब्रह्मनायिकाएं इस कार्य के लिए दिन-रात जुटी है।

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।