विश्व हास्य दिवस पर आरडी फूड प्रोडक्ट्स के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार.चिन्मय मिशन के संस्थापक स्वामी चिन्मयानंद की जयंती मनाएगी आरजेएस फैमिली.
चिन्मय मिशन के संस्थापक स्वामी चिन्मयानंद की जयंती मनाएगी आरजेएस फैमिली.
6 अगस्त के राष्ट्रीय कार्यक्रम "आरजेएस जयहिंद जयभारत" की तैयारियां शुरू.
दिल्ली. 1 मई से विश्व हास्य दिवस सप्ताह की मुहिम शुरू हो गई जो 7 मई तक चलेगी। चिन्मय मिशन के संस्थापक स्वामी चिन्मयानंद जी की जयंती पर उनकी स्मृति को आरजेएस फैमिली नमन् करेगी।
आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय यात्रा के आरजेएस संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि सकारात्मक पत्रकारिता सकारात्मक भारत के लिए आरजेएस पीबीएच द्वारा रविवार 7 मई 2023 को विश्व हास्य दिवस कार्यक्रम के मेजबान लक्ष्मण प्रसाद, निदेशक प्रभात नमकीन आरडी फूड प्रोडक्ट्स के सहयोग से आयोजित किया गया है। परिचर्चा का विषय " सकारात्मक ऊर्जा के लिए हास्य -रस". वेबिनार में लाफ्टर विशेषज्ञ मुस्कान के साथ जोर जोर से ठहाका लगाकर दूसरों को हंसाते रहेंगे ।
हंसी मस्तिष्क में काॅर्टिसाॅल के स्तर को कम करती है और शरीर पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। लाफ्टर थिरेपी मानसिक अवसाद, तनाव और चिंता को दूर करती है।
परिचर्चा में योगी कवि आचार्य प्रेम भाटिया ,डा. उमेश सहगल अध्यक्ष, दिल्ली लाफ्टर, दुर्गा दास आजाद लाफ्टर एंबेसडर सहित आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया फैमिली हिस्सा लेंगी।
आरजेएस ऑब्जर्वर दीपचंद माथुर ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के जनभागीदारी का समापन 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय कार्यक्रम जयहिंदजयभारत "आजादी की अमृत गाथा" के 150 वें संस्करण के साथ किया जाएगा । आरजेएस एडवाइजर प्रो.बिजाॅन कुमार मिश्रा ने बताया कि इस पावन अवसर पर
एक पुस्तक तथा स्मारिका का लोकार्पण होगा। इसमें आजादी की अमृत गाथा के दौरान हुई यात्राओं का वृत्तांत भी शामिल होगा। कार्यक्रम में देशभर से आरजेसिएन्स शामिल होंगे ।भव्य पैमाने पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की जानकारी 4 अगस्त 2023 को प्रेस वार्ता में दी जाएगी।
आरजेएशिएन्स 3 अगस्त को दिल्ली पहुंचेंगे और 4 अगस्त को प्रेस वार्ता के बाद 5 अगस्त को दिल्ली दर्शन की सकारात्मक यात्रा और 6 अगस्त के राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होकर खुशी-खुशी वापसी करेंगे।
उदय मन्ना
आरजेएस
8368626368,
9811705015.
Comments
Post a Comment