भगवान श्री परशुराम जी महाराज व कलयुग अवतारी भगवान श्री कल्कि जी महाराज की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा हुई।
भगवान श्री परशुराम जी महाराज व कलयुग अवतारी भगवान श्री कल्कि जी महाराज की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा हुई।
नई दिल्ली। भगवान श्री हरि विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी महाराज व कलयुग में अवतारी भगवान श्री कल्कि जी महाराज की प्रतिमाओ की प्राण प्रतिष्ठा,शिवाला मंदिर, नाईवाडा,बडशाहबुल्ला,चावड़ी बाजार में धूमधाम से की गई।
इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राह्मण सभा (पंजी.)के प्रमुख संस्थापक स्व.पं.श्री प्रेमशंकर शर्मा जी की इच्छा थी,कि प्रत्येक सनातनी मंदिर में भगवान श्री परशुराम जी महाराज की प्रतिमा स्थापित की जाए, उनके इस दिव्य स्वप्न को उनकी मृत्यु उपरांत उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी शर्मा, उनके पुत्र प्रदीप शर्मा, पुत्रवधू पूजा शर्मा,सभा के आजीवन सदस्य व स्तंभ पं.मुकेश शर्मा सहित सैकड़ों ब्रह्मनायक व ब्रह्मनायिकाओ के सहयोग से आज भगवान श्री परशुराम जी महाराज के साथ कलयुग अवतारी भगवान श्री कल्कि महाराज की प्रतिमा वैदिक मंत्रों के साथ सुशोभित की गई।
आयोजन कर्ता पं.मुकेश शर्मा ने कहा,कि इस पुण्य कार्य में ब्राह्मण समाज के साथ साथ सर्वसमाज ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया।पांच दिनों तक इन प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा के लिए विभिन्न प्रकार की पूजा अर्चना जारी रही। उन्होंने कहा,कि हमने पहली शुरुआत कर दी है,अब भविष्य में पूरे भारतवर्ष के मंदिरों में भगवान श्री परशुराम जी महाराज की प्रतिमा लगाए जाने का बीडा उठाया जाएगा।पं.प्रदीप शर्मा व पूजा शर्मा ने संयुक्त बयान में कहा,कि मंदिर के मुख्य पुजारी पं.राजेन्द्र प्रसाद पुरोहित और उनके अन्य पंडितो पूरे सम्मान के साथ मंत्रोच्चारण कर जितनी मेहनत के साथ सेवार्थ कार्य किया है, उससे स्पष्ट लग रहा है,कि भगवान साक्षात यहां विराजमान हो गए है।बैंड बाजो के साथ 101 सुहागिन महिलाएं मंगल कलशों के साथ यात्रा के अग्र भाग का नेतृत्व कर रही थी,नगर परिक्रमा बडशाहबुल्ला चौक,नई सडक, टाउन हॉल, चांदनी चौक, एस्प्लेनेड रोड,मधुरस चौक दरीबा कलां,अहाता जामा मस्जिद,चावडी बाजार होती हुई शिवाला मंदिर पहुंची।जगह जगह तोरणद्वार,भीषण गर्मी में यात्रा में शामिल लोगों के छबील व भंडारे लगाए गए थे।इस अवसर पर सभा के पूर्व कार्यकारी प्रधान सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व संगठन मंत्री संजय भारद्वाज,पूर्व कोषाध्यक्ष रामअवतार शर्मा, विपिन शर्मा,पं.अश्वनी शर्मा,सभा के मंत्री सुभाष शर्मा, धीरेन्द्र देव शर्मा, चित्रेश शर्मा, प्रमुख उदघोषक पं.अरविंद शर्मा (विजय) कुसुम सहगल,पायल गुप्ता , बृजभूषण पुंज,कमल गोयल,कामता प्रसाद, रामनरेश मुदगल,लव जेटली,चितवन शर्मा, विनोद शर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment