विश्व में हिन्दुस्तान का नाम बैडमिंटन में रोशन करना चाहती है वैष्णवी पुनेयानी। #rjspositivemedia

विश्व में हिन्दुस्तान का नाम बैडमिंटन में रोशन करना चाहती है वैष्णवी पुनेयानी।
नई दिल्ली वैष्णवी पुनेयानी ने बड़ी जीत हासिल कर अपना और अपने माता - पिता का नाम रोशन किया। वैष्णवी पुनेयानी एक इंडियन बैडमिंटन की खिलाड़ी है।
 पूनेयानी ने 2 गोल्ड मेडल स्टेट लेवल पैरा बैडमिंटन मे, युगांडा पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी एक गोल्ड, एक सिल्वर, और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। यही नहीं, 5वें नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में वैष्णवी ने तीन गोल्ड मेडल हासिल किए जिसे सिर्फ 2 खिलाडियों ने ही हासिल किए है। 
साथ- साथ ब्राज़ील पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी दो ब्रॉन्ज जीते है। वैष्णवी पूनेयानी एक साधारण से परिवार से है उसके पिता सुशील पुनेयानी बिजनेसमैन है और माता कंचन गृहिणी है, एक बड़ा भाई शिवम पुनेयानि भी है। 
खेल के साथ साथ वैष्णवी ने पढ़ाई में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।12वी कक्षा में 95% अंक हासिल किए और स्कूल का नाम रोशन किया। बहरहाल वैष्णवी ने बैंडमिंटन में भारत का नाम विश्व में रोशन करने का संकल्प लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.