उड़ान 3.0 नृत्य और गायन कार्यक्रम आक्टस मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित

उड़ान 3.0 नृत्य और गायन कार्यक्रम आक्टस मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित
बल्लभगढ़।उड़ान 3.0 नृत्य और गायन कार्यक्रम आक्टस मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें दानिश कपूर, दीक्षा तिवारी और भावना कपूर ने इसका आयोजन किया था। यह इवेंट DPS बल्लभगढ़ में हुआ था। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज हर्ष गिल ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए संबोधित किया था।फिटनेस कोच मिस भावना कपूर इस सफल कार्यक्रम की कोआर्डिनेटर थीं
नृत्य प्रस्तुतियों का न्यायन काजल शर्मा द्वारा किया गया था और गायन का मूल्यांकन मिस गौरी ने किया था। यह कार्यक्रम फरीदाबाद के सभी स्कूलों के छात्रों के लिए आयोजित किया गया था, और इसमें बड़ी संख्या में छात्रों और विजेताओं का अबहिश्राव हुआ, जिनमें से अधिकांश छात्र DSIS दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद से थे। 
इस इवेंट की उम्मीद हुई थी कि इसमें 700 छात्रों का संख्यात्मक भागीदारी होगी। इस कार्यक्रम का प्रायोजन जे.डी. इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी और प्रोएथलिक्स ने किया था।

RJS PBH
8368626368

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।