इंडिया इंटरनैशनल ओडिशी कॉन्सर्ट में नृत्यांगना गौरी द्विवेदी ने मंत्रमुग्ध किया।
इंडिया इंटरनैशनल ओडिशी कॉन्सर्ट में नृत्यांगना गौरी द्विवेदी ने मंत्रमुग्ध किया।
नई दिल्ली (वि.)इंडिया इंटरनैशनल सेंटर कॉन्सर्ट सीरीज के तहत प्रसिद्ध ओडिशी नृत्यांगना गौरी द्विवेदी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोदी रोड स्थित ‘सेंटर‘ के प्रमुख सभागार में द्विवेदी ने पद्म विभूषण गुरु स्व. केलुचरण महापात्र की कोरियोग्राफी पर भी अपनी कला की प्रस्तुति दी। गुरु सुजाता महापात्रा और गुरु इप्सिता बेहुरा की शिष्या द्विवेदी ने मां सरस्वती के मंगलाचरण से शुरूआत की।
कवि जयदेव द्वारा लिखित गीत ‘गोविंद‘ की अष्टपदी ने गौरी के अभिनय का अद्भुत रूप प्रस्तुत किया। राधा और सखी के संवाद ‘सखी हे केसी मदन मुदरम्‘ के अलावा गौरी द्विवेदी ने उड़िया भजनों के तहत भगवान विष्णु, नरसिंह अवतार, द्रौपदी चीरहरण जैसे कथानक पर सुंदर भावभंगिमाओं के साथ चरम अभिव्यक्ति प्रकट कीं।
Comments
Post a Comment