विश्व पर्यटन दिवस पर आरजेएस पीबीएच सेंट्रल पार्क में विजिटर्स को करेगा जागरूक.गणेशोत्सव,मिलाद उल नबी और पितरों के सम्मान पर होगी चर्चा.

विश्व पर्यटन दिवस पर आरजेएस पीबीएच सेंट्रल पार्क में विजिटर्स को करेगा जागरूक.
गणेशोत्सव,मिलाद उल नबी और पितरों के सम्मान पर होगी चर्चा.
नई दिल्ली। "सैर कर दुनिया की गाफिल, जिंदगानी पूरी दुनिया में फिर कहां,
 जिंदगानी फिर रही तो नौजवानी फिर कहां"
ख्वाजा मीर दर्द के कहे शेर के मद्देनजर आरजेएस पीबीएच परिवार बुधवार 27 सितंबर  विश्व पर्यटन दिवस पर पहुंचेगा दिल्ली स्थित एनडीएमसी सेंट्रल पार्क, कनाॅट प्लेस। विश्व पर्यटन दिवस 2023 की थीम पर्यटन और हरित निवेश पर विजिटर्स की जागरूकता के साथ होगी वार्ता। सोमेन कोले सचिव टीजेएपीएस केबीएसके  ने कहा कि ये बैठक सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन के 2047 पर्यंत  अमृत काल का सकारात्मक भारत-उदय श्रृंखला का 174वां संस्करण होगा। इसमें आरजेएस पीबीएच के पैनलिस्टों को आमंत्रित किया गया है और सेंट्रल पार्क में दूसरी बैठक होगी।
  आरजेएस पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस,नई दिल्ली के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि इस अवसर पर भारतीय संस्कृति में गणेश उत्सव, पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन,मिलाद-उल-नबी और पितृ पक्ष में पितरों के सम्मान के महत्व पर सकारात्मक चर्चा होगी ,जिसका आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया के यूट्यूब चैनल पर लाईव प्रसारण होगा। आरजेएस ऑब्जर्वर दीपचंद माथुर ने बताया कि इस चर्चा में देश भर के आरजेएशिएन्स भी ज़ूम वेबीनार में जुड़ेंगे। आगे उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्वों और  त्यौहारों का खास महत्व है और आरजेएस पीबीएच इसे  नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है।
प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 28 सितंबर के दिन अनंत चतुर्दशी पर्व या अनंत चौदस मनाया जाता है और गणेश उत्सव का समापन होता है। इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन ईद मिलाद उल नबी 28 सितंबर को मनाया जाएगा ।यह दिन उनके जीवन और शिक्षाओं की याद दिलाता है । भाद्रपद की पूर्णिमा और अमावस्या से लेकर आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को पितृपक्ष कहा जाता है। 
पितृ पक्ष जो 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा ।
ये पितरों का सम्मान उनकी आत्मा की शांति व मोक्ष और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए ये पवित्र अवसर है। 

उदय कुमार मन्ना
राष्ट्रीय संयोजक,
आरजेएस पीबीएच
8368626368

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।