आरजेएस पीबीएच व अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव का रविवार को होगा वेबिनार -दीपोत्सव. #rjspodcast,#rjspositivemedia
नई दिल्ली। "दीपोत्सव:तमसो मा ज्योतिर्गमय" थीम पर शैक्षणिक वेबीनार का आयोजन दीपावली के दिन रविवार 12 नवंबर 2023 को सुबह होने जा रहा है।
अमृत काल का सकारात्मक भारत के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों की कड़ी में एक सौ बयासिवां संस्करण
का आयोजन राम जानकी संस्थान पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच)द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश टंडन के सहयोग से होगा।आरजेएस पीबीएच के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि इसमें बतौर मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की डीम्ड यूनिवर्सिटी- नव नालंदा महाविहार विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर परिचय दास होंगे और बीज वक्तव्य लेखक व भारत सरकार के पूर्व आईटी ऑफिसर निखिलेश मिश्रा देंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् डा.वेद प्रकाश टंडन, अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव आयोजन समिति करेंगे। आरजेएस पीबीएच के पैनलिस्ट व लाफ्टर एंबेसडर दुर्गा दास आजाद अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत करेंगे तथा कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद देंगे।श्रीमन्ना ने बताया कि दीपावली बृहदारण्य कोउपनिषद के "तमसो मा ज्योतिर्गमय " वाले मंत्र को चरितार्थ करने वाला प्रकाश पर्व है । हमारी भारतीय संस्कृति सकारात्मक है।इसलिए असत्य से सत्य की ओर ,बुराई पर अच्छाई की जीत और अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का पर्व धूमधाम से दीपावली के रूप में दीप जलाकर प्रकाश की उपासना व खुशियों का त्यौहार मनाया जाता है। एक ज्योति दूसरी ज्योति को प्रज्वलित कर सकती है।इसी आलोकित करने की क्षमता का ही दूसरा नाम है- दीपावली दीपकोत्सव ।असतो मां सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय ,मृत्युर्मा अमृतं गमय, ओम शांति, शांति ,शांति।
उदय मन्ना
राष्ट्रीय संयोजक आरजेएस पीबीएच 8368626368
Comments
Post a Comment