37 वीं श्री बालाजी धाम पदयात्रा सैकड़ों भक्तों के साथ मेंहदीपुर बालाजी के लिए रवाना।
37 वीं श्री बालाजी धाम पदयात्रा सैकड़ों भक्तों के साथ मेंहदीपुर बालाजी के लिए रवाना।
पूर्वी दिल्ली। यमुनापार के ब्रह्मपुरी गली नं 6 स्थित श्री हनुमान मंदिर से 37 वीं श्री बालाजी धाम पदयात्रा मंदिर के पीठाधीश्वर महंत श्री सतीश भाई के सानिध्य में मेंहदीपुर बालाजी के लिए रवाना हुई।बैंड बाजो के साथ यात्रा ब्रह्मपुरी मेनरोड, मौनी बाबा मंदिर मार्ग,एक्स ब्लाक, गौतमपुरी पानी की टंकी,जीरो पुश्ता रोड़, शास्त्री पार्क,नए बस अड्डे पुल होती हुई मरघट वाले बाबा हनुमान मंदिर जमना बाजार पहुंची।
जहां सभी भक्तों ने हनुमान बाबा का आशीर्वाद लिया।
यात्रा में कुछ समय के लिए दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा, मौजपुर वार्ड निगम पार्षद अनिल कुमार (गौड), भाजपा शाहदरा उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक गुप्ता, जितेन्द्र उपाध्याय, सत्यनारायण बंसल, मोहक सिंघल,परशुराम रावत, उमाकांत, राहुल कपूर,कालू बजरंगी,अजय गुप्ता,पदम भार्गव,जसवंत, सहित सैकड़ों की तादाद में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कपिल मिश्रा ने कहा, कि सनातन संस्कृति में धर्म की रक्षा और आपसी सदभाव बनाए रखने के लिए एक सप्ताह तक चलने वाली इस पदयात्रा में शामिल सभी भक्तों का अभिनंदन करता हूं,कि वे राष्ट्र कल्याण के लिए इस प्रकार का आयोजन निरंतर करते आ रहे हैं। मंदिर के महंत श्री सतीश भाई ने कहा,कि भक्तों की बाबा के प्रति आस्था और विश्वास का ही समन्वय है,कि हम सभी सात दिनों तक पदयात्रा कर राजस्थान स्थित मेंहदीपुर बालाजी पहुंच कर बाबा का आशीर्वाद लेंगे और राष्ट्र कल्याण की कामना करेंगे। यात्रा आज रात पैदल फरीदाबाद पहुंच कर पहले पड़ाव पर पहुंचेगी।
Comments
Post a Comment