घुड़सवारी में सिल्वर और ब्रोंज मैडल जीतकर शिवांक ने बढ़ाया देश का मान।

घुड़सवारी में सिल्वर और ब्रोंज मैडल जीतकर शिवांक ने बढ़ाया देश का मान।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पालम कालोनी स्थित राजनगर -2 में रहने वाले मास्टर शिवांक ने जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैम्पियनशिप में सिल्वर और ब्रोंज मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। मूलरूप से हरियाणा के बोचरिया गांव के रहने वाले मास्टर शिवांक ने बचपन से ही घुड़सवारी को अपना लक्ष्य बनाया और उसी की बदौलत बेंगलुरु के एएससी केन्द्र में आयोजित नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप में सिल्वर और ब्रोंज मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। 
जूनियर नेशनल घुड़सवारी चैंपियनशिप का बेंगलुरु एएससी केंद्र में आयोजन किया गया। जहां नेशनल डिफेंस अकादमी के घोड़ों के साथ मैच खेला गया।इस मैच में मास्टर शिवांक ने जंपिंग टीम में सिल्वर मेडल और ड्रेसेज टीम में ब्रोंज मेडल हासिल किया है। 
आर्मी पब्लिक स्कूल, पुणे में सातवीं कक्षा के 12 वर्षीय छात्र मास्टर शिवांक का मानना है,कि मैं अपने भारत देश के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतिस्पर्धाओ में बढ़-चढ़कर भाग लेकर देश का नाम रोशन करुंगा।
 बहरहाल, मास्टर शिवांक आगे आने वाले टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गया है।

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.