Call for selection of good pharmacy practitioners: RJS PBH- PSAIIF Webinar. The issue of controlling the prices substandard medicines was raised in the RJS PBH- PSAIIF webinar. गुड फार्मेसी प्रैक्टिस करने वालों का चयन करने का आह्वान:आरजेएस पीबीएच- पीएसएआईआईएफ वेबीनार .आरजेएस पीबीएच वेबिनार में सबस्टैंडर्ड दवाइयों और दवाईयों के दाम नियंत्रित करने का मुद्दा उठा.

Call for selection of good pharmacy practitioners: RJS PBH- PSAIIF Webinar.
 The issue of controlling the prices 
 substandard medicines  was raised in the RJS PBH- PSAIIF webinar.
New Delhi. PSAIIF co-organised with RJS PBH today's national webinar on Evolving Consumer-Centric Pharmaceitical Practices. 
New Delhi. On the occasion of World Human Rights Day "Evolving Consumer-Centric Pharmaceitical Practices" Webinar was organised by RJS Positive Broadcasting House in association with Patient Safety and Access Initiative of India Foundation
 The Session was started with the Geeta Path .
Webinar was chaired by Prof.Bejon Kumar Misra, Editor and Publisher of The Aware Consumer. The Chief Guest was Ms Manjiri Gharat, V-P, FIP and Principal, KM Kundnani Pharmacy Polytechnic, Thane. The Keynote address was delivered by Shri RAJ Vaidya, Pharmacist and Ex-Co member, FIP.   . 
 After the welcome address by renowned Pharmacist Prafull D. Seth who briefly stated the issues in question, Prof. Bijon Mishra invited Shri Raj Vaidya for   keynote address  . Shri Vaidya mentioned that there are 13 lakh pharmacists in the country, but proper regulatory mechanism is stll not in evidence. A time has come to address these issues through proper regulation, and indeed, instead of being only retailers, pharmacists need to extend their role to patient guidance and patient care too. Ms Manjiri Gharat, Chief Guest, drew attention to how in some countries, pharmacists have become specialists. The role of pharmacists in our country can be expanded beyond imagination. There were questions and suggestions/inputs from participants too .  It emerged that there is need   strict regulation,but also the need of raising awareness of consumers and pharmacists about good practices to support governmental efforts.     A "wow" response was there when Prof.Misra proposed that it should be planned under the steersmanship of Prafull D.Seth how to support good pharmaceutical practices by listing Statewise pharmacists and raising awareness about good practices by them by being patient-centric rather than product-centric. He also proposed a grand event in 2024 when good pharmacists might be recognised for good practices, and a consumer manifesto could be presented for all stakeholders  to consider and put into practice. Chairperson Ujjawal Women's Association Ms Bina Jain gave vote of thanks along with her valuable views. At the conclusion, Uday Manna Founder, RJS PBH assured full support of RJS PBH for all such positive efforts for the well-being of society. He informed about the RJS PBH programmes.
Uday Manna, National Convenor of RJS PBH, gave special thanks to everyone and informed about the upcoming program that on Sunday, 17th December, there will be a webinar of spiritual guru Surjit Singh Deedewar ji's lecture and quiz on the topic of family at 11 am and ten day   Positive Bharat -Uday Sankalp Yatra will leave from Delhi towards Bihar in the evening.
गुड फार्मेसी प्रैक्टिस करने वालों का चयन करने करने का आह्वान:आरजेएस पीबीएच- पीएसएआईआईएफ वेबीनार .
आरजेएस पीबीएच वेबिनार में सबस्टैंडर्ड दवाइयों और दवाईयों के दाम नियंत्रित करने का मुद्दा उठा.

नई दिल्ली। आजादी का अमृत महोत्सव के रिकार्ड जनभागीदारी में अमृत काल का सकारात्मक भारत 190 वां कार्यक्रम 
विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ।
आज राम जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) द्वारा राष्ट्र प्रथम भारत एक परिवार विश्व एक घर की भावना को मजबूत करने के लिये उपभोक्ता केंद्रित फार्मेसी अभ्यास का विकास यानि गुड फार्मेसी प्रैक्टिस पर वेबीनार का आयोजन किया गया । 
हर रविवार गीता पाठ से करने के संकल्प के साथ इस वेबिनार की शुरुआत हुई। हम लोग दवाई की दुकान से दवाई लेकर आते हैं उसकी जानकारी हमें फार्मासिस्ट बेहतर दे सकता है । दवाई की दुकान पर फार्मासिस्ट का होना जरूरी है। क्योंकि दवाई की दुकान फार्मासिस्ट को लाइसेंस मिलने के पश्चात ही खोली जा सकती है । इन्ही सब बातों पर वेबीनार पर पेशेंट सेफ्टी एंड एक्सेस इनीशियेटिव फाउन्डेशन के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल डी सेठ ने फार्मेसी में गुड प्रैक्टिस कार्यक्रम की शुरुआत की तथा उन्होंने कहा कि ये कितना जरूरी है । कार्यक्रम का संचालन व अध्यक्षता प्रो. बिजॉन मिश्रा ,द अवेयर कंज्यूमर के संपादक ने किया तथा प्रतिभागियों को बांधे रखा । 
उन्होंने गुड फार्मेसी प्रैक्टिस करने वालों को राष्ट्रीय स्तर‌ पर चयन करने करने का आह्वान किया। 
उज्जवल वीमेंस एसोसिएशन की अध्यक्षा बीना जैन  के सुझाव पर अवेयर कन्ज्यूमर मैगजीन फार्मेसी में गुड प्रैक्टिस व अन्य समस्याओं पर निकाला गया । आज के मुख्य वक्ता राज वैध पूर्व सदस्य एफआईपी थे ।
वो प्रैक्टिसंग कम्यूनिटी फार्मासिस्ट हैं उन्होंने बताया भारत में तेरह लाख रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हैं । वो फार्मेसी में उपभोक्ताओं तक गुड फार्मेसी प्रैक्टिस पर काम करते हैं । मुख्य अतिथि एफआईपी की उपाध्यक्षा मंजरी घरात  ने बताया कि कुछ फार्मेसी कालेजों में क्लास में जाये वगैर डिग्री बांटी जा रही है तथा इस पर अंकुश होना चाहिए । सुरेश सरवडेकर  ने महाराष्ट्र के गांवों में ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच जैसे ब्लड प्रेशर, लम्बाई, वजन नापना, हाइपर टेन्शन डायबिटीज के आंकड़ों को इकट्ठा करके प्रत्येक मरीज का स्वास्थ्य कार्ड को क्यू आर कोड में बदल कर कार्ड बना दिया है । उनके इस स्वास्थ्य कार्ड को यूनाइटेड नेशंस द्वारा पुरस्कृत किया गया । प्रतिभागी गुंजन  ने जेनेरिक दवाइयों के बढ़ा चढ़ा कर दाम लिखने का मुद्दा उठाया ।  प्रतिभागी एडवोकेट सुदीप साहू ने नकली और सब स्टैंडर्ड दवाईयों का मुद्दा उठाया । यूएसए से मध्य रात्रि में जुड़े हुए डा.  रमैया मुथैया  ने फार्मेसी प्रोफेशन को नोबेल प्रोफेशन माना । प्रो. रमैया हर वेबीनार में मध्य रात्रि को जरूर जुड़ते हैं । बीना जैन ने सभी का धन्यवाद दिया खासकर टेक्नीकल टीम का जो कार्यक्रम को रिकार्ड करते है और यू ट्यूब पर प्रसारण संभव बनाते हैं । उदय मन्ना जी आरजेएसपीबीएच के राष्ट्रीय संयोजक ने सबका विशेष धन्यवाद किया और आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी कि‌17 दिसंबर रविवार को परिवार विषय पर आध्यात्मिक गुरु सुरजीत सिंह दीदेवार जी का व्याख्यान और प्रश्नोत्तरी का वेबिनार सुबह 11 बजे होगा और सायं में दस दिवसीय सकारात्मक भारत-उदय संकल्प यात्रा दिल्ली से बिहार की ओर रवाना हो जाएगी।

उदय कुमार मन्ना
संयोजक आरजेएस पीबीएच
8368626368 चयन करने करने का आह्वान:आरजेएस पीबीएच- पीएसएआईआईएफ वेबीनार .

आरजेएस पीबीएच वेबिनार में सबस्टैंडर्ड दवाइयों और दवाईयों के दाम नियंत्रित करने का मुद्दा उठा.

नई दिल्ली। आजादी का अमृत महोत्सव के रिकार्ड जनभागीदारी में अमृत काल का सकारात्मक भारत 190 वां कार्यक्रम 
विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ।
आज राम जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) द्वारा राष्ट्र प्रथम भारत एक परिवार विश्व एक घर की भावना को मजबूत करने के लिये उपभोक्ता केंद्रित फार्मेसी अभ्यास का विकास यानि गुड फार्मेसी प्रैक्टिस पर वेबीनार का आयोजन किया गया । 
हर रविवार गीता पाठ से करने के संकल्प के साथ इस वेबिनार की शुरुआत हुई। हम लोग दवाई की दुकान से दवाई लेकर आते हैं उसकी जानकारी हमें फार्मासिस्ट बेहतर दे सकता है । दवाई की दुकान पर फार्मासिस्ट का होना जरूरी है। क्योंकि दवाई की दुकान फार्मासिस्ट को लाइसेंस मिलने के पश्चात ही खोली जा सकती है । इन्ही सब बातों पर वेबीनार पर पेशेंट सेफ्टी एंड एक्सेस इनीशियेटिव फाउन्डेशन के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल डी सेठ ने फार्मेसी में गुड प्रैक्टिस कार्यक्रम की शुरुआत की तथा उन्होंने कहा कि ये कितना जरूरी है । कार्यक्रम का संचालन व अध्यक्षता प्रो. बिजॉन मिश्रा ,द अवेयर कंज्यूमर के संपादक ने किया तथा प्रतिभागियों को बांधे रखा । 
उन्होंने गुड फार्मेसी प्रैक्टिस करने वालों को राष्ट्रीय स्तर‌ पर चयन करने करने का आह्वान किया। 
उज्जवल वीमेंस एसोसिएशन की अध्यक्षा बीना जैन के सुझाव पर अवेयर कन्ज्यूमर मैगजीन फार्मेसी में गुड प्रैक्टिस व अन्य समस्याओं पर निकाला गया । आज के मुख्य वक्ता राज वैध पूर्व सदस्य एफआईपी थे ।
वो प्रैक्टिसंग कम्यूनिटी फार्मासिस्ट हैं उन्होंने बताया भारत में तेरह लाख रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हैं । वो फार्मेसी में उपभोक्ताओं तक गुड फार्मेसी प्रैक्टिस पर काम करते हैं । मुख्य अतिथि एफआईपी की उपाध्यक्षा मंजरी घरात ने बताया कि कुछ फार्मेसी कालेजों में क्लास में जाये वगैर डिग्री बांटी जा रही है तथा इस पर अंकुश होना चाहिए । सुरेश सरवडेकर ने महाराष्ट्र के गांवों में ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच जैसे ब्लड प्रेशर, लम्बाई, वजन नापना, हाइपर टेन्शन डायबिटीज के आंकड़ों को इकट्ठा करके प्रत्येक मरीज का स्वास्थ्य कार्ड को क्यू आर कोड में बदल कर कार्ड बना दिया है । उनके इस स्वास्थ्य कार्ड को यूनाइटेड नेशंस द्वारा पुरस्कृत किया गया । प्रतिभागी गुंजन ने जेनेरिक दवाइयों के बढ़ा चढ़ा कर दाम लिखने का मुद्दा उठाया । प्रतिभागी एडवोकेट सुदीप साहू ने नकली और सब स्टैंडर्ड दवाईयों का मुद्दा उठाया । यूएसए से मध्य रात्रि में जुड़े हुए डा. रमैया मुथैया ने फार्मेसी प्रोफेशन को नोबेल प्रोफेशन माना । प्रो. रमैया हर वेबीनार में मध्य रात्रि को जरूर जुड़ते हैं । बीना जैन ने सभी का धन्यवाद दिया खासकर टेक्नीकल टीम का जो कार्यक्रम को रिकार्ड करते है और यू ट्यूब पर प्रसारण संभव बनाते हैं । उदय मन्ना जी आरजेएसपीबीएच के राष्ट्रीय संयोजक ने सबका विशेष धन्यवाद किया और आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी कि‌17 दिसंबर रविवार को परिवार विषय पर आध्यात्मिक गुरु सुरजीत सिंह दीदेवार जी का व्याख्यान और प्रश्नोत्तरी का वेबिनार सुबह 11 बजे होगा और सायं में दस दिवसीय सकारात्मक भारत-उदय संकल्प यात्रा दिल्ली से बिहार की ओर रवाना हो जाएगी।

उदय कुमार मन्ना
संयोजक आरजेएस पीबीएच
8368626368

Uday Manna
National Convener RJS PBH
8368626368.

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia