आरजेएस पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस की टीम 24 फरवरी को गुजरात यात्रा से पहले करेगी सूरजकुंड मेला2024 का दौरा। #rjspbh...........2 फरवरी से शुरू अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का थीम राज्य गुजरात है । #rjspbh, #rjspositivemedia

आरजेएस पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस 24 फरवरी को गुजरात यात्रा से पहले करेगा सूरजकुंड मेले का दौरा। #rjspbh
2 फरवरी से प्रारंभ अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का थीम राज्य गुजरात है ।
नई दिल्ली। हरियाणा में हर साल फरवरी में आयोजित होने वाले विश्व का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला सूरजकुंड मेले की शुरुआत 2 फरवरी 2024 से हो रही है। पूरे 17 दिनों तक इस मेले का आयोजन होगा और 18 फरवरी 2024 को इसका समापन होगा। 37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा ।
इस बार मेले की थीम गुजरात राज्य है।
आरजेएस पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (RJS PBH) के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि 24 फरवरी को  टीम आरजेएस पीबीएच दिल्ली से दस दिवसीय गुजरात यात्रा से पहले सूरजकुंड मेले का दौरा करेगी। इस यात्रा में उदय कुमार मन्ना सहित दस लोग शामिल हैं।
 मेले में देश-विदेश के शिल्प ,कलाओं व संस्कृति को दिखाने के लिए पाॅजिटिव मीडिया डायलॉग किया जाएगा। साथ ही हरियाणा मेला प्राधिकरण के उच्चाधिकारी को आरजेएस पीबीएच की पुस्तक अमृत काल का सकारात्मक भारत,भाग 1,भेंट की जाएगी। आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया यूट्यूब पर 
लोक नृत्य व गायन के कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। अफ्रीका, यूरोप और एशिया के लगभग 40 देश इस बार मेले में हिस्सा लेने वाले हैं।

उदय कुमार मन्ना
8368626368

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।